गुरुग्राम जिला पुलिस ने मोबाइल चोरी के एक मामले में 19 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विकास उर्फ सन्नू के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है और फरार साथी की तलाश भी की जा रही है। मोबाइल और एक हजार किए थे चोरी जानकारी के अनुसार आरोपी सैक्टर-12 की एक झुग्गी में रहता है। घटना गुरुग्राम बस स्टैंड की है। एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका मोबाइल फोन और एक हजार रुपए चोरी हो गए। थाना सैक्टर-14 में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। फरार साथी की तलाश में टीम पुलिस ने आरोपी के पास से तीन चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जांच में पता चला है कि विकास के खिलाफ थाना सैक्टर-14 में पहले भी एक मामला दर्ज है। वह लड़ाई-झगड़े में शामिल था। पुलिस अब एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही है। उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। थाना सैक्टर-14 की टीम मामले की जांच कर रही है।
गुरुग्राम में मोबाइल चोर गिरफ्तार:आरोपी पहले भी कर चुका वारदात, तलाशी में चोरी के तीन फोन बरामद
5