गुरुग्राम में सोमवार रात को क्राइम ब्रांच और कुख्यात बदमाश श्रवण के बीच वजीरपुर गांव के पास मुठभेड़ हो गई। सरवन ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर अस्पताल में भर्ती करवाया। सेक्टर-17 क्राइम ब्रांच की टीम क्राइम ब्रांच की टीम को खुफिया इनपुट मिला कि कुख्यात अपराधी श्रवण वजीरपुर गांव के आसपास छिपा हुआ है। रात करीब 10:30 बजे पुलिस ने तुरंत इलाके की घेराबंदी की और श्रवण का पीछा शुरू किया। जैसे ही पुलिस ने उसे घेरने की कोशिश की, सरवन ने अपनी पिस्तौल से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। क्राइम ब्रांच की टीम ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें सरवन के पैर में गोली लगी। इसके बाद उसे तुरंत हिरासत में लिया गया और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि श्रवणमूल रूप से राजस्थान के तिजारा का रहने वाला है और उसका आपराधिक रिकॉर्ड बेहद लंबा है। उस पर हत्या, डकैती, लूट और अवैध हथियार रखने जैसे 25 से ज्यादा मामले दर्ज हैं, जिनमें वह लंबे समय से वांछित था। गुरुग्राम पुलिस सहित कई राज्यों की पुलिस उसकी तलाश में थी।
मौके से बरामद हथियार की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इसका इस्तेमाल अन्य अपराधों में हुआ है या नहीं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सरवन के आपराधिक नेटवर्क और उसके साथियों की जानकारी जुटाने के लिए गहन पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा, यह भी जांचा जा रहा है कि क्या सरवन किसी बड़े गिरोह का हिस्सा था या वह अकेले अपराधों को अंजाम दे रहा था।
गुरुग्राम में मोस्ट वांटेड बदमाश श्रवण का एनकाउंटर:पुलिस टीम पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में लगी गोली, 25 से ज्यादा मामलों में तलाश
1