गुरुग्राम में अरावली की पहाड़ियों में मिले युवक की गला कटी लाश की तीन दिन बाद भी पहचान नहीं हो पाई है। ब्लाइंड मर्डर के इस मामले को ट्रैस आउट करने के लिए पुलिस के हाथ एक भी क्लू नहीं लगा है। पुलिस को घटनास्थल से मिले सामान को लेकर भी डिटेल जुटाई, लेकिन नतीजा जीरो रहा। अब पुलिस, दिल्ली यूपी और राजस्थान के सीमावर्ती जिलों की पुलिस से गुमशुदा लोगों की डिटेल मंगवा रही है। ताकि मृत युवक की पहचान हो सके। हालांकि पुलिस टीम ने जब घटनास्थल का मुआयना किया तो कुछ अहम सुराग हाथ लगे। मृतक के दाएं कंधे पर त्रिशूल का टैटू और बाएं हाथ पर अंग्रेज़ी में ‘सुनैना’ लिखा हुआ मिला है। इसके अलावा उसकी आंखों पर पट्टी बंधी थी और हाथ महिला की चुन्नी से बंधे हुए थे। लव ट्राइंगल या प्रेम प्रसंग मौके से टूटी हुई चूडिय़ां भी बरामद हुई हैं, जिससे पुलिस लव ट्राइंगल या प्रेम प्रसंग से जुड़ी रंजिश के एंगल पर भी जांच कर रही है। डेडबॉडी के पैरों की तरफ पुलिस को एक तेजधार चाकू और टूटी हॉकी की स्टिक मिली है। संभवत इसी हॉकी स्टिक से पहले युवक को मारा पीटा गया होगा, फिर चाकू से गला काटकर हत्या की कर दी गई। जानिए हत्या का पूरा मामला.. अरावली पहाड़ियों में मिला शव, सुरक्षा गार्ड ने दी सूचना सोहना क्षेत्र में अरावली पहाड़ियों के पास ही अंसल प्रॉपर्टीज है। अंसल प्रॉपर्टीज के सुरक्षा गार्ड सतीश ने रविवार की सुबह सोहना पुलिस को सूचना दी। बताया कि पहाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा था। युवक के हाथ चुन्नी से पीछे की तरफ बंधे थे, जबकि आंखों पर भी पट्टी बांधी गई थी। 22 से 25 साल उम्र, निक्कर और टी शर्ट पहने था सोहना पुलिस के मुताबिक, मृतक युवक की उम्र करीब 22 साल है। उसने निक्कर और टी-शर्ट पहन रखी थी। सूचना देकर फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉड टीम को मौके पर बुलाया गया। दोनों टीमों ने मौके से सबूत जुटाए, जिसके बाद मौके पर मिले चाकू को भी कब्जे में ले लिया गया, ताकि उसके हत्यारों के फिंगर प्रिंट निकाले जा सकें। इसके अलावा चुन्नी और चूड़ियों को भी सबूत के तौर पर कब्जे में ले लिया गया है।
हर एंगल से जांच कर रही पुलिस
पुलिस के मुताबिक, जिस तरह से युवक की हत्या की गई है, वह लव एंगल हो सकता है। चुन्नी से हाथ बांधना इसी की ओर इशारा कर रहा है कि मामला महिला से जुड़ा हो सकता है। हत्या से पहले उसके साथ मारपीट भी की गई। हत्यारे एक से ज्यादा होने की भी आशंका जताई गई हे। मृतक की नहीं हुई शिनाख्त, पुलिस कर रही जांच
एसीपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया था, जिसने मौके का मुआयना किया है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। अभी तक मृतक युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। उसके फोटो को आसपास के थानों और पुलिस के वॉट्सऐप पर भी सर्कुलेट किया गया है, ताकि उसकी शिनाख्त हो सके। पुलिस ने सुरक्षा गार्ड से भी पूछताछ की है।
गुरुग्राम में युवक के ब्लाइंड मर्डर का केस अनट्रैस:आसपास के जिलाें के गुमशुदा लोगों का डेटा खंगाल रही पुलिस, कलाई पर सुनैना लिखा
2