गुरुग्राम से सोशल मीडिया रील बनाने के लिए कुछ युवकों ने कारों के काफिले के साथ अपर द्वारका एक्सप्रेस वे को जाम कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवकों का सड़क पर उत्पात साफ दिखाई दे रहा है। घटना रविवार शाम को सेक्टर-108 के शोभा सिटी के पास हुई, जहां करीब 15 कारों में सवार युवकों ने सड़क को कई मिनट तक बंद रखा।
इस दौरान सायरन बजाने और सड़क के बीच में कार खड़ी करके रील बनाने से अन्य वाहन चालकों को परेशानी में डाल दिया। वीडियो में दिख रहा है कि काले रंग की खुली लग्जरी कार सड़क के बीचों-बीच खड़ी हैं, जिसमें तीन युवक खड़े होकर पोज दे रहे हैं। इस कार के दोनों ओर और पीछे कई अन्य कारों का काफिला खड़ा है। कुछ युवक कारों की खिड़कियों पर बैठे हैं, तो कुछ सनरूफ से बाहर निकलकर खड़े हैं। तेज आवाज में बजाया सायरन
कारों के आगे तीन अन्य युवक मोबाइल फोन से इस पूरे दृश्य का वीडियो बना रहे हैं। इस दौरान कारों से तेज सायरन की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं। यह वीडियो शोभा सिटी सोसाइटी के एक टावर से बनाया गया है, जो दो मिनट 23 सेकेंड का है।
कारों का काफिला सड़क पर खड़ा कर वीडियो शूट किया
गाड़ियों के सड़क पर खड़े होने के इसके कारण जाम लग गया, जिससे पीछे फंसे वाहन चालकों को असुविधा हुई। कुछ वाहन चालकों को गलत दिशा में गाड़ी चलाने के लिए मजबूर होना पड़ा। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवकों का यह कारनामा न केवल ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है, बल्कि अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन गया। पुलिस के पास नहीं पहुंची शिकायत
हैरानी की बात यह है कि इस मामले में अभी तक पुलिस के पास कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि उन्हें इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए मिली है, लेकिन कोई शिकायतकर्ता सामने नहीं आया। पुलिस ने यह भी कहा कि अगर कोई शिकायत मिलती है या वीडियो के आधार पर कार्रवाई की जरूरत हुई, तो वे इस मामले की जांच करेंगे और उचित कदम उठाएंगे।
थम नहीं रहे स्टंट के मामले
यह पहला मौका नहीं है जब सोशल मीडिया रील्स के लिए इस तरह के स्टंट और वीडियो शूट के मामले सामने आए हों। पहले भी कई बार युवक रील्स बनाने के चक्कर में ट्रैफिक नियम तोड़ते और सार्वजनिक स्थानों पर हंगामा करते देखे गए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ द्वारका एक्सप्रेसवे रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेजीडेंट यशीश यादव का कहना है कि सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने की होड़ में कुछ लोग कानून और दूसरों की सुविधा को दरकिनार कर देते हैं। गुरुग्राम जैसे व्यस्त शहर में जहां ट्रैफिक की समस्या पहले से ही एक बड़ी चुनौती है, इस तरह की घटनाएं स्थिति को और गंभीर बना देती हैं।
पुलिस प्रशासन इस तरह के कृत्यों पर सख्ती से कार्रवाई करे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। पुलिस और प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि इस मामले में स्वत: संज्ञान लेकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
गुरुग्राम में रील बनाने के लिए स्टंट, रोक दिया हाईवे:अपर द्वारका एक्सप्रेसवे पर काले रंग की लग्जरी कारों को सड़क पर लगाया, प्रतिबंधित सायरन बजाया
2