गुरुग्राम में एक कंपनी में HR हेड के पद पर कार्यरत महिला के साथ शाम के समय रैपिडो ऑटो चालक द्वारा छेड़छाड़ और लैपटॉप छीनने की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना उस समय हुई जब महिला रैपिडो ऐप के जरिए बुक किए गए ऑटो से अपने घर लौट रही थीं।
पीड़ता ने शाम को अपनी कंपनी से घर लौटने के लिए रैपिडो ऐप के माध्यम से ऑटो बुक किया था। ऑटो में सवार होने के कुछ देर बाद ही चालक ने उनके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी और उनका लैपटॉप छीनने की कोशिश की। स्थिति को भांपते हुए उसने अपनी जान बचाने के लिए चलते ऑटो से छलांग लगा दी, जिसके कारण उन्हें चोटें आईं।
बार बार मैसेज और फोन करता रहा ड्राइवर
इसके बाद भी चालक ने उसे बार-बार फोन किए और रैपिडो ऐप के जरिए आपत्तिजनक मैसेज भेजे। सतर्क महिला ने इन मैसेज के स्क्रीनशॉट ले लिए और पुलिस कंट्रोल रूप 112 पर कॉल कर पुलिस बुलाई और पुलिस की मदद से अपने घर ज्योति पार्क पहुंची।
अन्ना हजारे आंदोलन से जुड़े हैं पति
इसे बाद शुक्रवार को वह अपने पति के साथ न्यू कॉलोनी थाने पहुंची। उनके पति अन्ना हजारे आंदोलन के हरियाणा के पूर्व संयोजक है। थाने में उन्होंने ऑटो चालक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की और आपत्तिजनक मैसेज के स्क्रीनशॉट पुलिस को सौंप दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और ऑटो चालक की तलाश में जुट गई है।
रैपिडो ने ड्राइवर की आईडी बंद की
महिला ने रैपिडो कंपनी में भी इस घटना की शिकायत दर्ज की। कंपनी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की। रैपिडो ने ऑटो चालक के स्क्रीनशॉट को आपत्तिजनक माना और उसे अपने पैनल से हटा दिया। साथ ही कंपनी ने पुलिस को सहयोग करने के लिए चालक का निजी नंबर उपलब्ध कराया। रैपिडो ने एचआर हेड को ईमेल के जरिए सूचित किया कि चालक के खिलाफ कार्रवाई कर दी गई है। पीड़ित महिला का कहा है कि वे इस मामले को तार्किक अंत तक लेकर जाएंगे और दोषी को सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
पुलिस कर रही मामले की जांच
एसएचओ विजयपाल के मुताबिक पुलिस सीसीटीवी फुटेज और रैपिडो द्वारा प्रदान किए गए चालक के विवरण के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है। जल्द ही आरोपी को अरेस्ट कर लिया जाएगा।
गुरुग्राम में रैपिडो ऑटो में महिला से छेड़छाड़:लैपटॉप छिनने का प्रयास, चलते ऑटो से कूदी MNC अधिकारी, पुलिस घर छोड़कर आई
3