गुरुग्राम के सेक्टर 110ए स्थित लग्जरी ओरा सोसाइटी के पास एक व्यक्ति की खून से लथपथ डेडबॉडी मिली है। व्यक्ति सीवर के मेनहोल के पास औंधे पड़ा था। बजघेड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया फोरेंसिक की टीम को बुलाकर जांच करवाई। मृतक के सिर में गहरी चोट के निशान मिले हैं। जिसके चलते हत्या की आशंका जताई है। पुलिस द्वारा डॉक्टरों के बोर्ड से शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। बजघेड़ा थाना के जांच अधिकारी त्रिलोक सिंह ने बताया कि पुलिस ने आसपास के लोगों को शव को दिखाया तो उसकी पहचान 40 वर्षीय अनिल के रूप में हुई। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले का रहने वाला था और न्यू पालम विहार में अपने छोटे भाई के पास रहता था।
तीन साल पहले पत्नी छोड़कर गई तीन साल पहले उसकी पत्नी बच्चों को साथ लेकर चली गई थी। वह गुरुग्राम में अकेले रहता था, क्योंकि करीब तीन साल पहले उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। राहगीरों ने मेनहोल के पास शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
बोर्ड से करवाया जाएगा पोस्टमॉर्टम बजघेड़ा थाना प्रभारी सुनील ने बताया कि पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि अनिल की मौत सिर में चोट लगने से हत्या के कारण हुई या उसकी गिरकर मौत हुई है। फिलहाल, हत्या और दुर्घटना दोनों पहलुओं से जांच की जा रही है। सीसीटीवी तलाश रही पुलिस पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है ताकि घटना की सही तस्वीर सामने आ सके। प्रारंभिक जांच में पता चला कि अनिल पत्नी के जाने के बाद अकेलेपन से जूझ रहा था। उसका छोटा भाई ही उसका सहारा था, लेकिन घटना के समय वह मौके पर नहीं था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अनिल को अक्सर आसपास देखा जाता था, लेकिन वह ज्यादा मिलनसार नहीं था। कुछ लोगों ने आशंका जताई कि किसी पुरानी रंजिश या विवाद के कारण उसकी हत्या की जा सकती है, हालांकि पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रही।
गुरुग्राम में लग्जरी सोसाइटी Auro के पास मर्डर:सिर में गंभीर चोट के निशान, मेनहोल के पास मिली बाॅडी, तीन साल पहले पत्नी छोड़कर गई
2