हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने गुरुग्राम की सफाई व्यवस्था को राज्य सरकार की प्राथमिकता बताया है। सोमवार को बंधवाड़ी प्लांट के निरीक्षण के बाद पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि गुरुग्राम को स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने के लिए अधिकारी शत-प्रतिशत जिम्मेदारी निभाए। व्यवस्था की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा बैठक में फरीदाबाद नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा, गुरुग्राम के डीसी अजय कुमार, नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। गोयल ने सफाई व्यवस्था की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम एक वैश्विक शहर है। यहां किए गए कार्यों का प्रभाव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाता है। उन्होंने निर्माण एवं विध्वंस मलबे के प्रबंधन में त्वरित सुधार के निर्देश दिए। सीएम स्वयं कर रहे कार्य की निगरानी मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वयं इसकी निगरानी कर रहे हैं। अधिकारियों को जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए समर्पण के साथ कार्य करना होगा। गोयल ने सफाई व्यवस्था को वार्ड स्तर पर लागू करने का निर्देश दिया। प्रत्येक वार्ड को स्वतंत्र इकाई मानकर कार्य करने की बात कही। उन्होंने संसाधनों की कमी न होने देने पर जोर दिया। मलबे का प्रोसेसिंग कार्य भी शुरू होगा प्रत्येक वार्ड में एक जेसीबी, तीन ट्रैक्टर और चार-पांच कर्मचारियों की टीम को वार्ड पार्षद के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें कनिष्ठ अभियंता और एसडीओ भी शामिल होंगे। एक माह तक सघन सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसमें सर्वश्रेष्ठ वार्ड को मुख्यमंत्री द्वारा नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। 10 अगस्त तक सी एंड डी वेस्ट निपटारे के लिए टेंडर आवंटित हो जाएगा और मलबे का प्रोसेसिंग कार्य भी शुरू होगा। सीवर लाइनों का सर्वेक्षण कराने का निर्देश मंत्री ने जलभराव की समस्या के लिए 20 वर्ष पुरानी सीवर लाइनों का सर्वेक्षण कराने का निर्देश दिया। एक माह में जीर्णोद्धार या नई लाइनों का निर्णय लिया जाएगा। कूड़ा संग्रहण के सेकेंडरी प्वाइंट्स को ढकने के लिए कहा गया है। इससे दृश्य प्रदूषण कम होगा और स्वच्छता बेहतर होगी। साथ ही मानसून के कारण सड़कों पर हुए गड्ढों को चिह्नित कर बरसात समाप्त होते ही उनकी मरम्मत शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे यातायात सुगम होगा।
गुरुग्राम में वार्ड स्तर पर चलेगा सफाई अभियान:सेकेंडरी कूड़ा संग्रहण स्थलों को ढकने के निर्देश, श्रेष्ठ वार्ड को सीएम देंगे सम्मान
1