गुरुग्राम जिला पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में पच गांव से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग है, जबकि दूसरे की पहचान अनुज कुमार यादव के रूप में हुई है। अनुज उत्तर प्रदेश के औरेया जिले के दिखियापुर गांव का रहने वाला है और 18 साल का है। पकड़ गए आरोपियों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। बाइक देख आ गया था लालच वहीं पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि श्याम वाटिका के पास खड़ी बाइक देखकर उन्हें लालच आ गया। इसके बाद अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बाइक चोरी की योजना बनाई। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की दोनों बाइक बरामद कर ली हैं। मामला 11 जुलाई का है, जब एक व्यक्ति ने श्याम वाटिका मानेसर से अपनी दो बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। अब तक चार आरोपी पकड़े जा चुके मानेसर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने नाबालिग आरोपी को जांच में शामिल किया, जबकि अनुज को 16 जुलाई को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार के अनुसार मामले में अब तक कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि मामले में और आरोपी सामने आएंगे, तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
गुरुग्राम में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़:दो आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग शामिल, श्याम वाटिका से चुराई थी दो बाइक
1