गुरुग्राम जिले के फर्रुखनगर में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। वह अपने दोस्त दीपक के साथ फर्रुखनगर आया था। हादसे में दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान झज्जर जिले के गांव रईया के नितिन के रूप में हुई है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शहर के सामान्य अस्पताल में भिजवाया और जांच शुरू कर दी है। फर्रुखनगर से लौटते समय हादसा जानकारी के अनुसार नितिन अपनी मोटरसाइकिल पर दोस्त दीपक के साथ फर्रुखनगर आया था। वापसी के दौरान सुबह 9 बजे सिसोदिया ढाबा के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े। नितिन को छाती और पैरों में गंभीर चोटें आई। राहगीरों ने दोनों को सीएचसी फर्रुखनगर पहुंचाया। डॉक्टरों ने नितिन को मृत घोषित कर दिया। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस वहीं दीपक को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक रेफर किया गया है। मृतक नितिन की मां बबिता देवी झज्जर में एक निजी कंपनी में काम करती हैं। नितिन भी उनके साथ किराए पर रह रहा था। थाना फर्रुखनगर के एएसआई सुरेन्द्र सिंह ने मृतक के पिता सुरेन्द्र की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन की पहचान कर रही है।
गुरुग्राम में वाहन ने बाइक को मारी टक्कर:युवक की मौत, साथी रोहतक रेफर, फर्रुखनगर से लौटते समय हादसा
5