गुरुग्राम के पटौदी क्षेत्र में साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को फर्जी सीमेंट स्टोर के नाम पर 92 हजार 500 रुपए का चूना लगा दिया। उसने ऑनलाइन सरिया ऑर्डर किया था। ठगों ने स्कैनर भेतज रुपए ट्रांसफर करा लिए लेकिन माल नहीं भेजा। पुलिस ने शिकायत के बाद केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। गुरुग्राम जिले के खलीलपुर गांव निवासी सन्नी यादव ने बताया कि 26 मार्च को उनके मिस्त्री ने गूगल पर “अमित गोयल सीमेंट स्टोर, हेलीमंडी” सर्च कर एक नंबर पर सरिया ऑर्डर किया। आरोपी ने UPI स्कैनर भेजकर पैसे ट्रांसफर करवा लिए और माल भेजने का वादा किया। लेकिन न तो सामान भेजा और बाद में और अधिक पैसों की मांग करने लगा। 29 मार्च को जब सन्नी यादव अपने मिस्त्री ओकेश कुमार के साथ हेलीमंडी स्थित स्टोर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि जिस नंबर पर उन्होंने संपर्क किया था, उसका स्टोर या उसके किसी भी कर्मचारी से कोई संबंध नहीं है। इस घटना के बाद उन्हें एहसास हुआ कि वे साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और आम जनता से अपील की है कि वे ऑनलाइन लेन-देन में विशेष सावधानी बरतें। किसी भी व्यापारिक संपर्क से पहले दुकान या व्यवसाय की पूरी जानकारी प्राप्त करें और बिना पुष्टि के किसी अनजान व्यक्ति या नंबर पर पैसे ट्रांसफर न करें। पीड़ित ने प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।
गुरुग्राम में व्यक्ति से साढ़े 92 हजार ठगे:सीमेंट स्टोर का नंबर सर्च कर मंगाया था सरिया; स्कैनर भेज हथियाए रुपए
1