Haryana Crime News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में घरेलू कलह के चलते पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और खुद पुलिस थाने पहुंच गया. थाने पहुंचने के बाद SHO को बोला, साहब मैंने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है. मुझे गिरफ्तार कर लो.
पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और महिला के शव को कब्जे में ले लिया. साइबर सिटी गुरुग्राम के राजेंद्रा पार्क इलाके में एक पति ने अपनी पत्नी को घरेलू विवाद के चलते मौत के घाट उतारे जाने का मामला सामने आया है.
बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर महिला की लाश पड़ी मिली
घटना रविवार शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है. घटना गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क थाना इलाके की है। दोनों के दो बच्चे हैं और उनका विवाद कई दिनों से चल रहा था. आरोपी की पहचान केतन के रूप में हुई है.
हिरासत में लेने के बाद पुलिस आरोपी को साथ लेकर घटना स्थल पर पहुंची. जहा बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर महिला की लाश पड़ी मिली. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
हत्यारोपी ने 6 साल पहले की थी लव मैरिज
घर पर अन्य सदस्य भी मौजूद थे. जानकारी के अनुसार हत्यारोपी ने 6 साल पहले लव मैरिज की थी. रात को बेटी को थप्पड़ मारने के बाद गुस्से में पत्नी ने पति को थप्पड़ जड़ दिया था. इस बात से गुस्साए पति ने उसकी हत्या कर दी.
अभी तक पुलिस को नहीं मिली है आरोपी के खिलाफ कोई शिकायत ना मिलने की वजह से अभी तक नहीं हुआ है मामला दर्ज. आरोपी जेवर एयरपोर्ट के कार्गो डिपार्टमेंट में काम करता है. उसकी पत्नी ज्योति की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने केतन को हिरासत में ले लिया है और ज्योति के शव को कब्जे में ले लिया.
गुरुग्राम में शख्स ने पत्नी की गला घोंटकर की हत्या, थाने पहुंचकर किया सरेंडर, चौंकाने वाला कारण
3