गुरुग्राम जिला पुलिस ने मानेसर जोन में दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की है। पहले मामले में थाना खेड़की दौला पुलिस ने गुप्त सूचना पर काकरौला गांव के दीपक को गिरफ्तार किया। उसके पास से 68 पव्वे अवैध देसी शराब मिली। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। सार्वजनिक स्थान पर किया हंगामा वहीं दूसरे मामले में थाना खेड़की दौला और IMT मानेसर पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हंगामा करने वाले 5 युवकों को पकड़ा। इनमें गुरुग्राम के नौरंगपुर गांव के खुशीराम और सोमपाल शामिल हैं। सेक्टर 95 के विपिन चंद्र जोशी, सेक्टर 89 में रह रहे उत्तराखंड के प्रेम प्रकाश और सेक्टर 77 में रह रहे राजस्थान के दयाशंकर गढ़वाल को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस की जनता से अपील पुलिस ने इन पांचों को नौरंगपुर गांव, सेक्टर 83 और सेक्टर 3 IMT मानेसर से पकड़ा। सभी आरोपियों के खिलाफ थाना खेड़की दौला और IMT मानेसर में मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने कहा कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। लोगों से अपील की है कि वे अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
गुरुग्राम में शराब पीकर हंगामा करने वाले 5 काबू:अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार, तलाशी में मिले 68 पव्वे
8