गुरुग्राम में झाड़ियों में एक युवक का शव मिला। दो दिन बीत जाने के बावजूद मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। घटना फर्रुखनगर थाना क्षेत्र के केएमपी झुंडसराय-पटौदी रोड पर शनिवार को राहगीरों को शव दिखा था। इसके पुलिस को सूचना दी थी। सूचना मिलते ही ईआरवी-726 की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय थाना पुलिस को सूचित किया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल को सील कर साक्ष्य जुटाए। मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष आंकी गई है। प्रारंभिक जांच में युवक के एक पैर पर चोट के निशान पाए गए हैं। मौत के कारणों को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल और शव की गहन जांच की। लेकिन कोई ऐसा दस्तावेज या पहचान पत्र नहीं मिला जिससे मृतक की पहचान हो सके। नगरपालिका को सौंप दिया जाएगा शव- पुलिस
एएसआई संत कुमार धनखड़ के अनुसार, आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला है कि मृत युवक कई दिनों से पागल अवस्था में घूमता देखा गया था। संभवत किसी गाड़ी की चपेट में आकर वह घायल हुआ। पड़े-पड़े दुर्घटना में लगी चोटों के कारण इन्फेक्शन से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में सुरक्षित रखवाया है। 72 घंटे पूरे होने के बाद पहचान न होने पर शव को अंतिम संस्कार के लिए नगरपालिका को सौंप दिया जाएगा। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पुलिस अधिकारी संत धनखड़ का कहना है कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और किसी भी पहलू को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा।
गुरुग्राम में शव की दो दिन बाद भी पहचान नहीं:झाड़ियों में मिली थी युवक की डेड बॉडी, पैरों पर चोट के निशान
1