गुरुग्राम में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने तावडू मार्ग पर स्थित शिवांश अस्पताल में रेड की। यहां बिना रजिस्ट्रेशन और बिना डॉक्टर की डिग्री के अस्पताल चलता मिला। पूछताछ के दौरान अस्पताल के संचालक तुषार ने खुद को डॉक्टर बताया। वह गांव मलिकपुर थाना बेरी, जिला झज्जर का रहने वाला है। टीम ने जब उससे अस्पताल के वैध दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दिखा सका। जांच में अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर, फार्मेसी और 5 बेड मिले। यहां से विभिन्न दवाइयां और सर्जिकल उपकरण बरामद हुए हैं। इनमें ओक्सीटोसीन इंजेक्शन, बीटामेथासोन, लैक्सिक्स इंजेक्शन, लोकल जैली और अन्य सामान शामिल हैं। सीएम फ्लाइंग को यहां शिवांश अस्पताल एंड ट्रॉमा सेंटर की मोहरें मिलीं हैं। साथ ही डॉ. अनिल के नाम के फर्जी प्रमाणपत्र भी बरामद हुआ है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटौदी के मेडिकल ऑफिसर डॉ. सुंशात शर्मा ने आरोपी के खिलाफ एनएमसी एक्ट 2019 की धारा 34 के तहत शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
गुरुग्राम में सीएम फ्लाइंग की शिवांश अस्पताल पर रेड:बिना डिग्री के किया जा रहा था मरीजों का इलाज, ऑपरेशन थियेटर भी चलता मिला
2