गुरुग्राम में स्कूल फीस जमा करने जा रहे एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर 10 हजार रुपए लूट लिए। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित शख्स ने इसकी शिकायत एसपीआर चौकी में की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर एक आरोपी को पकड़ कर उससे 2 हजार रुपए बरामद किए हैं। पुलिस को दी शिकायत में बेगमपुर खटौला निवासी रामबीर फौजी ने बताया कि 23 मई को दोपहर 1:30 बजे वह बाइक पर बच्चे की स्कूल फीस जमा करने जा रहा था। इसी दौरान दो युवकों उसका पीछा किया और अचानक उसकी बाइक के सामने खड़े हो गए। मारपीट कर 10 हजार लूटे इन युवकों ने उसके साथ मारपीट की और उससे 10,000 रुपए लूट लिए। शिकायतकर्ता ने इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस चौकी SPR को दी। रामबीर की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस थाना बादशाहपुर ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। शिकायत में बताया गया कि दो अज्ञात युवकों ने मोटरसाइकिल पर आकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। एक आरोपी पर पहले भी केस दर्ज पुलिस चौकी SPR के प्रभारी उप-निरीक्षक प्रमोद कुमार ने मामले की जांच करते हुए मुख्य आरोपी शैलेंद्र उर्फ बोबदा (उम्र 40 वर्ष), निवासी गांव बेगमपुर खटोला उसी गांव से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि उसके साथी महेश उर्फ मिरांडा की तलाश की जा रही है। मिरांडा पर पहले भी कई केस दर्ज है। नशे की लत पूरी करने के लिए की लूट पुलिस पूछताछ में शैलेंद्र ने बताया कि वह और उसका एक अन्य साथी नशे की लत के आदी हैं। उन्होंने शिकायतकर्ता को गांव में मोटरसाइकिल पर जाते देखा और लूट की योजना बनाई। इस योजना के तहत उन्होंने 23 मई को वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2,000 रुपए की नगदी बरामद की। पुलिस टीम गहन पूछताछ कर रही है ताकि अन्य वारदातों और दूसरे आरोपी के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। पुलिस दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। मामले की जांच अभी जारी है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना दें।
गुरुग्राम में स्कूल फीस भरने जा रहे व्यक्ति से लूट:मुख्य आरोपी गिरफ्तार, नशे की लत पूरी करने के लिए की लूटपाट
13