गुरुग्राम जिला साइबर अपराध थाना मानेसर की पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में नागौर राजस्थान से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी विक्रम सिंह (33) ने फर्जी स्टॉक ट्रेडिंग ऐप के जरिए एक महिला से हजारों रुपए की ठगी की थी। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। अच्छा मुनाफा कमाने का लालच जानकारी के अनुसार पीड़िता को वॉट्सऐप पर एक ऐप में निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाने का झांसा दिया गया। महिला ने जब स्टॉक ट्रेडिंग के नाम पर पैसे लगाए, तो ठगों ने उससे पैसे ऐंठ लिए। मामले में थाना साइबर अपराध मानेसर में केस दर्ज किया गया। जांच में सामने आया कि आरोपी विक्रम सिंह गोटन, नागौर का रहने वाला है। वह केवल छठी कक्षा तक पढ़ा है। 5 हजार में बेचा था बैंक खाता पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ठगी की राशि में से करीब 50 हजार रुपए उसके बैंक खाते में आए थे। उसने अपना बैंक खाता मात्र 5 हजार रुपए में किसी और को बेच दिया था। पुलिस के मुताबिक मामले में आगे की जांच जारी है। आरोपी से पूछताछ के आधार पर अन्य संदिग्धों की पहचान की जा रही है।
गुरुग्राम में स्टॉक ट्रेडिंग के नाम पर महिला से ठगी:वॉट्सऐप पर फर्जी ऐप का झांसा, नागौर से आरोपी गिरफ्तार
1