गुरुग्राम जिले के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में 15 अगस्त को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित होगा। आज स्टेडियम में फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया। डीसी अजय कुमार ने रिहर्सल का निरीक्षण कर प्रतिभागियों को दिशा-निर्देश दिए। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा मुख्य अतिथि होंगे और वे सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। आरटीसी भौंडसी का बैंड देगा प्रस्तुति समारोह से पहले वे जिला परिषद हॉल परिसर में युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करेंगे। परेड में 10 टुकड़ियां शामिल होगी। एसीपी अभिलक्ष जोशी परेड का नेतृत्व करेंगे। इसमें गुरुग्राम पुलिस, महिला पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, होमगार्ड और एनसीसी की टुकड़ियां शामिल हैं। आरटीसी भौंडसी का बैंड प्रस्तुति देगा। लेजर और डंबल शो भी आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थी विविध प्रस्तुतियां देंगे। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विशेष प्रस्तुति होगी। विभिन्न स्कूलों के छात्र कृष्ण लीला, दुपट्टा ड्रिल, राजस्थानी और हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत करेंगे। लेजर और डंबल शो भी आयोजित होगा। समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान से होगा।
गुरुग्राम में स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल:कृषि मंत्री फहराएंगे तिरंगा, 10 टुकड़ियां लेगी परेड में हिस्सा
3