गुरुग्राम जिले के फर्रुखनगर उपमंडल अस्पताल के अन्तर्गत राजकीय माध्यमिक स्कूल दौलताबाद में “डेंगू मंथ” के अवसर पर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) दौलताबाद की टीम ने किया। पहचान और बचाव के उपाय बताए वहीं स्वास्थ्य टीम ने विद्यार्थियों को डेंगू के लक्षण, पहचान और बचाव के उपाय बताए। साथ ही मलेरिया, उल्टी-दस्त, हैजा और पीलिया जैसी मौसमी बीमारियों से बचाव के तरीके भी समझाए गए। टीम ने टीबी जैसी वायुवाहित बीमारी की पहचान और रोकथाम पर भी जानकारी दी। स्वास्थ्य कर्मियों ने बच्चों को मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए सप्ताह में एक दिन ‘ड्राई डे’ मनाने का संदेश दिया। आस-पास में पानी जमा न होने दें इस दिन घर और आस-पास जमा पानी को हटाना चाहिए, ताकि मच्छरों का प्रजनन न हो सके। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम से कुलदीप, बसंत कुमार, सुरेंद्र और हरिओम मौजूद रहे। स्कूल की प्रधानाचार्य और समस्त शिक्षण स्टाफ भी इस अवसर पर उपस्थित थे। यह जागरूकता अभियान सिविल सर्जन कार्यालय गुरुग्राम के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य स्कूली बच्चों के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों को आम जनता तक पहुंचाना है।
गुरुग्राम में स्वास्थ्य टीम ने स्टूडेंट को किया जागरूक:दौलताबाद स्कूल में कार्यक्रम, डेंगू-मलेरिया से बचाव की दी जानकारी
1
previous post