गुरुग्राम में आज एक होमगार्ड जवान ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। मृतक की पहचान 42 वर्षीय प्रवीण के रूप में हुई है। वह मूल रूप से चरखी दादरी का निवासी था। घटना फरुखनगर के वार्ड नंबर 6 बालाजी कॉलोनी की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रवीण इमलोटा चौकी (चरखी दादरी) में होमगार्ड के रूप में तैनात था। वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पिछले पांच महीने से बालाजी कॉलोनी में किराए पर रह रहा था। घटना के समय उसकी पत्नी और बच्चे स्कूल गए हुए थे। प्रवीण शांत स्वभाव का व्यक्ति था- मकान मालिक
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सुसाइड के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। मकान मालिक नारायण सिंह ने बताया कि प्रवीण शांत स्वभाव का व्यक्ति था। वह आते-जाते समय सभी को राम-राम करता था। उन्होंने कभी भी उनके कमरे से झगड़े की कोई आवाज नहीं सुनी। प्रवीण की पत्नी का मायका फरुखनगर में ही है और वह एक निजी स्कूल में टीचर हैं। प्रवीण के दो छोटे बच्चे हैं, जिनकी उम्र 10 वर्ष से काफी कम है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल बना दिया है।
गुरुग्राम में होमगार्ड जवान ने सुसाइड किया:पत्नी और बच्चों के बाहर जाने पर किराए के मकान में लगाई फांसी, चरखी दादरी का रहने वाला
1