गुरुग्राम में शनिवार को कोविड-19 के 10 नए मामले सामने आए। नए मामलों में सेक्टर 48 की 65 वर्षीय महिला, सेक्टर 83 के 33 वर्षीय पुरुष, सेक्टर 73 के 31 वर्षीय पुरुष (असम ट्रैवल हिस्ट्री), सेक्टर 13 के 28 वर्षीय पुरुष, सेक्टर 50 के 13 वर्षीय बालक, सेक्टर 28 के 28 वर्षीय पुरुष, सेक्टर 52 के 25 और 32 वर्षीय पुरुष, सेक्टर 57 के 26 वर्षीय पुरुष और सेक्टर 37 के 23 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। डिप्टी सीएमओ और जिला नोडल अधिकारी डॉ. जेपी रजलीवाल ने बताया कि सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं। इनमें से केवल एक मरीज की असम की ट्रैवल है, बाकी सभी स्थानीय मामले हैं। उन्होंने नागरिकों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है। स्वास्थ्य संबंधी जानकारी शेयर करें उन्होंने बताया कि विदेश से आने वाले सभी यात्रियों को अपनी यात्रा और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के साथ साझा करनी चाहिए। पॉजिटिव पाए जाने वाले यात्रियों को तुरंत आइसोलेशन में भेजा जाएगा और उनके संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग और टेस्टिंग की जाएगी। नागरिकों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की अपील की है। विशेष टास्क फोर्स का गठन गुरुग्राम में कोविड की स्थिति पर नजर रखने के लिए एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जो दैनिक आधार पर डेटा का विश्लेषण कर रही है। साथ ही शैक्षणिक संस्थानों, एमएनसी कंपनियों, ऑफिस, मॉल और दूसरे सार्वजनिक स्थानों पर कोविड प्रोटोकॉल लागू करने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया है।
गुरुग्राम में 10 नए कोरोना केस मिले:असम घूमकर आई महिला मिली पॉजिटिव, नौ मरीजों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली
7