गुरुग्राम जिले के फर्रुखनगर में पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने नशीले पदार्थों को नष्ट किया। यह कार्रवाई सेक्टर-37 इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बायोटिक वेस्ट लिमिटेड कंपनी में की गई। विभिन्न मामलों में जब्त किए गए नशीले पदार्थों में 116.030 किलोग्राम गांजा नष्ट किया गया। 2.348 किलोग्राम डोडा पोस्त भी नष्ट इसके अलावा 69 ग्राम स्मैक और 10.619 किलोग्राम चरस को भी नष्ट किया गया। कमेटी ने 342.368 ग्राम हेरोइन और 1.008 ग्राम एमडीएमए को भी नष्ट किया। साथ ही 253.0358 किलोग्राम ब्राउन पाउडर, 8.089 ग्राम कोकीन और 2.348 किलोग्राम डोडा पोस्त भी नष्ट किए गए। दुष्प्रभावों से लोगों को जागरूक कर रही पुलिस गुरुग्राम पुलिस नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों से लोगों को जागरूक कर रही है। कार्रवाई के दौरान पुलिस उपायुक्त मुख्यालय डॉ. अर्पित जैन और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय सुशीला भी उपस्थित रही।
गुरुग्राम में 116 किलो गांजा समेत नशीले पदार्थ नष्ट:बायोटिक वेस्ट कंपनी में कार्रवाई, पुलिस उपायुक्त डॉ. अर्पित रहे शामिल
11