गुरुग्राम में 50 रुपए के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। तीन बदमाशों ने एक परिवार पर लाठी-डंडों से हमला किया गया, जिसमें टिंकू उर्फ सुमेर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सुखराली एनक्लेव की है।सेक्टर-18 पुलिस थाने को कल्याणी हॉस्पिटल, सेक्टर-14 से सूचना मिली कि टिंकू छत से गिरकर घायल हो गया है। पुलिस टीम तुरंत हॉस्पिटल पहुंची और मेडिको-लीगल रिपोर्ट ली। डॉक्टर ने घायल को उच्चतर चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया। जांच में पता चला कि टिंकू को प्राइवेट हॉस्पिटल, सेक्टर-51 में भर्ती कराया गया है। वहां पहुंचने पर डॉक्टर ने घायल को बयान देने में असमर्थ बताया। इस बीच, टिंकू की पत्नी ने लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, घटना सोमवार रात 9:30 बजे की है। टिंकू की 10 वर्षीय बेटी को पड़ोस की परचून दुकान पर सामान लेने भेजा गया था। वहां दुकानदार देव कुमार सिंह के साथ 50 रुपए को लेकर विवाद हो गया। हमले में प्रयुक्त दो डंडे बरामद
इस विवाद के बाद देव कुमार, उसके भाइयों और अन्य साथियों ने लाठी-डंडों से बच्ची, टिंकू और परिवार के अन्य सदस्यों पर हमला कर दिया। हमले में सभी को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सैक्टर-18 थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। कार्रवाई करते हुए 1 अगस्त को सुखराली एनक्लेव से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसकी सूचना पुलिस ने आज दी है। आरोपी देव कुमार, संदीप और कृष्ण, सभी बिहार के दरभंगा जिले के गांव कटमा के निवासी हैं। पुलिस ने हमले में प्रयुक्त दो डंडे भी बरामद किए। आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
गुरुग्राम में 50 रुपए के लिए परिवार को पीटा:युवक गंभीर घायल, 3 बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला किया; आरोपी बिहार के रहने वाले
1