गुरुग्राम जिले की साइबर अपराध शाखा मानेसर ने स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को अमृतसर से गिरफ्तार किया है। आरोपी रमन कुमार ने अपने भांजे का बैंक खाता 50 हजार रुपए में खरीदा था। खाते का इस्तेमाल ठगी की रकम ट्रांसफर करने के लिए किया गया। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है, ताकि मामले से जुड़े अन्य आरोपियों को भी पकड़ा जा सके। अधिक मुनाफा कमाने का लालच पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार आरोपियों ने वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश कर अधिक मुनाफा कमाने का लालच दिया। जांच में पता चला कि ठगी की 63 लाख रुपए की रकम रमन कुमार के भांजे के खाते में ट्रांसफर की गई थी। रमन ने यह खाता बाद में एक अन्य व्यक्ति को 1% कमीशन पर उपयोग के लिए दे दिया। कोर्ट से मिला 3 दिन का रिमांड पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 3 दिन का रिमांड हासिल किया है। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। साइबर सेल ने लोगों से अपील की है कि वे अधिक मुनाफे के लालच में न आएं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर सेल को दें।
गुरुग्राम में 63 लाख ठगने वाला जालसाज गिरफ्तार:वॉट्सऐप पर स्टॉक ट्रेडिंग का झांसा, 50 हजार में खरीदा बैंक खाता
7