गुरुग्राम के सिधरावली गांव में नेशनल हाईवे 48 की सर्विसलेन पर एमेजन कंपनी के कर्मचारियों पर एक ट्रक चढ़ा दिया। हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि उसका भांजा और दोस्त को हल्की चोट आई हैं। मृतक मथुरा के नरहोती गांव का रहने वाला रतन सिंह (22 वर्ष) है, जो सिधरावली गांव में किराए पर रहता था। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। बिलासपुर थाना पुलिस ने उदय सिंह की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। भांजे को इंटरव्यू के लिए बुलाया था मथुरा के गांव जैत के रहने वाले उदय सिंह (17 वर्ष) ने बताया कि वह 12वीं की परीक्षा के बाद नौकरी की तलाश में था। उसका मामा रतन सिंह गुरुग्राम की अमेजन कंपनी में काम करता था। दो दिन पहले मामा ने उसे गुरुग्राम बुलाया। वह अपने दोस्त गांव निचोरी जिला प्रयागराज निवासी सत्यम पांडे के साथ गुरुग्राम आया था। गुरुवार को उसके मामा ने दोनों का इंटरव्यू करवा दिया। जिसके बाद शाम को डिनर करने के लिए श्याम ढाबा पर गए थे। यहां पर अमेजन कंपनी के अन्य कर्मचारी भी डिनर करने आते हैं। डिनर करके लौट रहे थे रात को लगभग साढ़े आठ बजे वे डिनर करके किराए के कमरे पर लौट रहे थे। वे पैदल ही सर्विसलेन से किनारे किनारे जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से एक ट्रक आया और उनको टक्कर मार दी। वे छिटक कर दूर गिर गए। जबकि उसका मामा टायर के नीचे आ गया।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जब उन्होंने अपने मामा को संभाला तो वह खून से लथपथ कराह रहा था। उसने दोस्त को देखा तो वह भी ठीक था। उसने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने रतन को मृत घोषित कर दिया। सिर में गंभीर चोट आईं उदय ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रतन सड़क पर गिर पड़े और उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। अंधेरा होने और ट्रक की तेज रफ्तार के कारण वे न तो ट्रक का नंबर देख पाए और न ही चालक का नाम-पता मालूम कर सके। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
गुरुग्राम में Amazon कर्मचारियों पर चढ़ाया ट्रक:इंटरव्यू के बाद डिनर करके लौट रहे थे, मामा की मौत, भांजा और दोस्त जख्मी
2