गुरुग्राम में CRPF अफसर बनकर 1 लाख 10 हजार रुपए की ठगी की गई है। गांव मोहम्मदपुर झाड़सा निवासी कृष्ण कुमार के साथ साइबर ठगी हुई। फेसबुक और वॉट्सऐप के माध्यम से ठगों ने उनसे 1,10,000 रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने बताया कि 3 अगस्त को उन्हें फेसबुक पर IAS पी. नरहरी के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली। पहले से मुलाकात होने के कारण उन्होंने रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली। इसके बाद मैसेंजर पर बातचीत के दौरान उन्हें बताया गया कि CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट संतोष नाम का उनका दोस्त कश्मीर ट्रांसफर हो गया है। वह अपना घर का सामान बेच रहा है। आरोपी ने मोबाइल नंबर कॉल कर खुद को संतोष बताया। उसने घर के सामान की तस्वीर भेजी और कीमत 1,10,000 रुपए बताई। विश्वास में आकर कृष्ण कुमार ने 1 लाख रुपए अपने भतीजे संदीप के मोबाइल से एक्सिस बैंक अकाउंट में भेजे। साथ ही 10 हजार रुपए अपने अकाउंट से पेटीएम द्वारा एसबीआई बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए।सामान न मिलने और ज्यादा रुपए मांगे जाने पर उन्हें ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने चैट और बैंक विवरण सहित शिकायत साइबर क्राइम थाना मानेसर में दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम में CRPF अफसर बनकर 1.10 लाख ठगे:पहले फर्जी IAS ने दोस्ती की, फिर घर बचने का सौदा करवाया
1