दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट में कार्यरत एक कर्मचारी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। यह घटना उद्योग विहार स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की मेंटेनेंस एजेंसी के ऑफिस के पिछले हिस्से में हुई। संतराम नाम के श्रमिक ने निर्माण कार्य में उपयोग होने वाले ग्रीन पर्दे से फंदा बनाकर ऑफिस परिसर में खड़े एक पेड़ पर फांसी ले ली।
इस घटना ने एनएचएआई ऑफिस में हड़कंप मच गया। ऑफिस कर्मचारियों ने इसकी जानकारी उद्योग नगर थाने में दी। सूचना मिलते पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतारा। जानकारी के अनुसार मृतक एनएचएआई की एजेंसी के अधीन लेबर का काम करता था और नाइट शिफ्ट में ड्यूटी पर तैनात था। वह मूल रूप से लखनऊ का रहने वाला था। पेड़ पर फंदा लगा लिया
घटना उस समय सामने आई जब देर रात कुछ कर्मचारियों ने ऑफिस के पिछले हिस्से में संतराम को पेड़ पर लटके हुए देखा। कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना कार्यालय के मैनेजर को दी, जिन्होंने उद्योग विहार थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पास में मोबाइल टूटा मिला
पुलिस ने घटनास्थल की जांच के दौरान मृतक का टूटा हुआ मोबाइल फोन और एक खाली शराब की बोतल बरामद की। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका कि आत्महत्या का कारण क्या था, लेकिन टूटे फोन और शराब की बोतल ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी भेजा। मामले की जांच कर रही पुलिस
उद्योग विहार थाना प्रभारी बलराज ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और उनके देर शाम तक गुरुग्राम पहुंचने की उम्मीद है। मामले की गहन जांच की जा रही है। घटनास्थल से बरामद सामान को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि आत्महत्या के पीछे की परिस्थितियां क्या थीं। इसके अलावा, पुलिस मृतक के सहकर्मियों और कार्यालय के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है ताकि यह समझा जा सके कि मृतक की मानसिक स्थिति और कार्यस्थल पर उसका व्यवहार कैसा था। सुसाइड के एंगल से जांच कर रही पुलिस
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में किसी भी तरह की साजिश या बाहरी दबाव की आशंका से इनकार किया है। क्योंकि कई कर्मचारियों ने मृतक के साथ अपनी बातचीत को सामान्य बताया, लेकिन कुछ ने संकेत दिए कि वह हाल के दिनों में तनाव में था। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद और जानकारी जुटाने की बात कही है।
गुरुग्राम में NHAI ऑफिस में कर्मचारी ने किया सुसाइड:15 फीट ऊंचे पेड़ पर लगाया फंदा, मरने से पहले मोबाइल तोड़ा
1