दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में कई जगह का अभी तक भी पानी नहीं निकल पाया है. गुरुग्राम के राजीव चौक अंडरपास में 3 दिन पहले आई बरसात के दौरान पानी भर गया था जिसकी निकासी अभी तक नहीं हुई है.
अंडरपास के अंदर प्रशासन ने आवाजाही को बंद कर दिया लेकिन उसमें भर पानी को नहीं निकल गया. अंडरपास के अंदर भर पानी में बच्चे स्विमिंग पूल समझकर तैरते नजर आए अटखेलिया करते नजर आए.
अंडरपास में आवाजाही बंद
साइबर सिटी गुरुग्राम के राजीव चौक अंडरपास इतना पानी भर गया कि वहां से लोगों के लिए आवाजाही बंद कर दी गई. 3 दिन से पानी जस के तस भरा हुआ है. गुरुग्राम जिला प्रशासन नगर निगम और जीएमडीए द्वारा भी इस पानी को 3 दिन के बाद भी नहीं निकाला जा सका है.
स्विमिंग करते दिखे बच्चे
इस भरे हुए गंदे पानी में कुछ बच्चे स्विमिंग पूल समझकर तैरते हुए नजर आए. हालांकि कैमरा देखकर बच्चे कुछ ही देर में वहां से निकल गए. हरियाणा की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले गुरुग्राम का का हाल तस्वीरों में देखकर अंदाजा लगा सकते हैं.
साइबर सिटी गुरुग्राम में हल्की सी बारिश आते ही चारों तरफ पानी ही पानी भर जाता है या यूं कहिए शहर जलमग्न हो जाता है. इसी कड़ी का एक हिस्सा यह गुरुग्राम राजीव चौक का अंडर पास भी है. यह राजीव चौक अंडरपास जो सिविल लाइन गुरुग्राम से होते हुए मेदांता अस्पताल ताऊ देवीलाल स्टेडियम और अन्य सेक्टर से जुड़ा हुआ है.
अब तक पानी नहीं निकाल सका प्रशासन
लेकिन फिर भी गुरुग्राम जिला प्रशासन इसका पानी निकालने में असमर्थ नजर आ रहा है. या फिर यूं कहिए कि गुरुग्राम का जिला प्रशासन काम करना ही नहीं चाह रहा है. 3 दिन पहले भारी बारिश के दौरान इस अंडरपास में बारिश का पानी भर गया था प्रशासन ने पानी निकालने की बजाय इस अंडरपास को ही बंद कर दिया ताकि इसके अंदर कोई न जाए. अंडरपास के बंद किए जाने के बाद उसमें भर पानी में वहां के बच्चे अटखेलियां करते नजर आए.
नगर निगम-जीएमडीए लगा रहे आरोप प्रत्यारोप
बता दें कि कई बार नगर निगम और जीएमडीए पर आरोप लगाते रहे हैं कि उनके अधिकारियों ने सिर्फ काम किया है और वह भी कागजों में लेकिन धरातल पर कुछ नहीं. इसका एक जीता जागता प्रमाण गुरुग्राम के राजीव चौक अंडरपास का है जहां पर 3 दिन से भरे बारिश के पानी को अभी तक नहीं निकाला गया है.
गुरुग्राम: राजीव चौक में 3 दिन बाद भी नहीं निकल सका अंडरपास से बारिश का पानी, उठ रहे सवाल
5