गुरुग्राम जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर अब यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन ड्राइवरों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश कुमार मोहन ने NHAI के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर इस संबंध में निर्णय लिया है। 6 स्थानों पर कैमरे लगाए राजमार्ग पर 6 स्थानों पर ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों से ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, रॉन्ग साइड ड्राइविंग और लेन चेंज जैसे नियम तोड़ने वालों के चालान काटे जाएंगे। दुर्घटनाओं की सूचना भी तुरंत मिलेगी इन कैमरों से सड़क दुर्घटनाओं की सूचना भी तुरंत मिलेगी। अगर कोई वाहन खराब होकर रुक जाता है या जाम की स्थिति बनती है, तो इसकी जानकारी भी तत्काल मिल जाएगी। इससे समस्या का जल्द समाधान किया जा सकेगा और यातायात सुचारू रूप से चल सकेगा। वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि वे राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर निर्धारित गति सीमा का पालन करें और प्रतिबंधित वाहनों को न चलाए। द्वारका एक्सप्रेस-वे पर पहले से प्रक्रिया शुरू वहीं नियमों का उल्लंघन करने पर मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत चालान किए जाएंगे। गौरतलब है कि द्वारका एक्सप्रेस-वे पर इसी तरह के कैमरों से पहले ही चालान काटने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। गुरुग्राम यातायात पुलिस ने नागरिकों को आश्वस्त किया है कि वह उनकी सेवा, सुरक्षा और सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है।
गुरुग्राम राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर कैमरों से होगी निगरानी:नियम तोड़ने पर वाहनों के कटेंगे चालान, हादसों की सूचना भी मिलेगी
1