गुरुग्राम जिला रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। अभियान में महिला सिपाही नीलम देवी, पूनम देवी, आशा देवी और एसपीओ महेश कुमार शामिल थे। स्टेशन के वेटिंग रूम में संदिग्ध गतिविधियों की जांच के दौरान एक व्यक्ति पकड़ा गया। शराब की तस्करी की जा रही थी वहीं पकड़े गए व्यक्ति की पहचान बिहार के समस्तीपुर जिले के बिशनपुर बेरी थाना क्षेत्र के बिसपुर बेरी के अंकित कुमार सिंह के रूप में हुई। वह अनिल कुमार का पुत्र है। उसके नीले रंग के ट्रॉली बैग से 20 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि शराब की तस्करी की जा रही थी। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस पुलिस ने बरामद शराब को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। आरोपी अंकित कुमार सिंह को हिरासत में लिया गया है। मौके पर सब इंस्पेक्टर बाबूलाल ने मुकदमा दर्ज किया। आरोपी के खिलाफ शराब तस्करी से जुड़ी धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर चलाया चेकिंग अभियान:बिहार का युवक वेटिंग रूम से गिरफ्तार, 20 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद
1