गुरुग्राम से नीमराना तक अब एक ही पटरी पर दौड़ेगी मेट्रो और ‘नमो भारत’ ट्रेन, बदलेगा सफर का तरीका

by Carbonmedia
()

Gurugram To Neemrana Metro: दिल्ली से राजस्थान के नीमराना तक यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जल्द ही गुरुग्राम में भी ‘नमो भारत’ ट्रेन की रफ्तार देखने को मिलेगी. दिल्ली के सराय रोहिल्ला से शुरू होकर यह हाई-स्पीड मेट्रो सीधी नीमराना तक जाएगी. खास बात यह है कि इस ट्रैक पर ‘नमो भारत’ और मेट्रो, दोनों ट्रेनें एक साथ दौड़ेंगी.


हरियाणा के मुख्यमंत्री ने इस परियोजना की संशोधित डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को मंजूरी दे दी है. इसके तहत दिल्ली, गुरुग्राम, चावला बॉर्डर और रेवाड़ी होते हुए कुल 16 स्टेशन बनाए जाएंगे. कुल 105 किलोमीटर लंबे इस रूट की अनुमानित लागत 34,299 करोड़ रुपये है. इसमें हरियाणा सरकार की तरफ से 7342 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.


यात्रियों को दोहरी सुविधा


इस परियोजना के तहत एक ही ट्रैक पर दोनों ट्रेनें चलेंगी. यानी अलग-अलग कॉरिडोर की जरूरत नहीं पड़ेगी. इससे निर्माण लागत कम होगी और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी. गुरुग्राम, रेवाड़ी, मानेसर, बिनोला, धारुहेड़ा और नीमराना जैसे इंडस्ट्रियल हब इससे सीधे जुड़ेंगे. इस रूट पर नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एनसीआरटीसी) की तकनीक और अनुभव का लाभ मिलेगा. एनसीआरटीसी ही दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल चला रही है और उसी मॉडल पर यह नया ट्रैक भी आधारित होगा.


जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज


हरियाणा सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए 40 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. जिंसमें भूतल और बेसमेंट पर एनसीआरटीसी डिपो बनाएगा. जबकि इसके ऊपर हरियाणा सरकार व्यावसायिक गतिविधियां करेगी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ज़मीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. राजस्थान सरकार से भी 70 हेक्टेयर ज़मीन अधिग्रहण के लिए संपर्क किया गया है ताकि निर्माण कार्य सुचारू रूप से आगे बढ़ सके.


गुरुग्राम-फरीदाबाद-नोएडा रूट पर भी रफ्तार भरेगी नमो भारत 


इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम-फरीदाबाद और नोएडा को जोड़ने के लिए एनसीआरटीसी की तरफ से तैयार किए गए रूट को भी मंजूरी प्रदान कर दी है. इस योजना के तहत नमो भारत ट्रेन का डिपो उत्तरप्रदेश में तैयार करने की सिफारिश की गई है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment