गुरुग्राम में 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने वाली हरियाणा सीईटी परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। जिले में 107 शिक्षण संस्थानों पर 145 परीक्षा केंद्र बनाए बनाए गए हैं। जिसमें रोहतक, नूह, सोनीपत तथा रेवाड़ी से प्रत्येक शिफ्ट में कुल 36 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देने आएंगे, दोनों दिन की चार शिफ्टों में कुल 1 लाख 45 हजार 488 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
इसी तरह गुरुग्राम से 7 हजार 800 परीक्षार्थी फरीदाबाद के लिए रवाना होंगे। जिला प्रशासन अन्य जिलों से आने वाले तथा फरीदाबाद जाने वाले परीक्षार्थियों आवाजाही के लिए 623 बसों का बेड़ा तैयार किया है।
फरीदाबाद जाने के लिए गुरुग्राम बस स्टैंड, सोहना, पटौदी, सेक्टर 52, मानेसर आईएमटी चौक व फर्रुखनगर से बसें रवाना होंगी। इसी प्रकार बाहरी जिलों से गुरुग्राम आने वाले परीक्षार्थियों के लिए एसजीटी यूनिवर्सिटी, आईएमटी चौक मानेसर, राजीव चौक, ताऊ देवीलाल स्टेडियम तथा लेजर वैली ग्राउंड सेक्टर 29 से परीक्षा केंद्रों के लिए शटल बस सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
फरीदाबाद के लिए 26 जुलाई को प्रातः 4 बजे से बस सेवाएं शुरू हो जाएंगी जोकि 27 जुलाई को रात 10 बजे तक सेवाएं देंगी। सीईटी के परीक्षार्थी यात्रा संबंधी जानकारी के लिए परिवहन विभाग के हेल्पलाइन नंबर 0124-2320222 एवं 0124-4912626 पर भी संपर्क कर सकते हैं। कंट्रोल रूम स्थापित डीसी अजय कुमार ने बताया कि सीईटी परीक्षा के मद्देनज़र जिला प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों की सहायता के लिए लघु सचिवालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। किसी भी जानकारी या सहायता के लिए परीक्षार्थी कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0124-2972349, 2972351, 2973347, 2973348 और 2974350 पर संपर्क कर सकते हैं। डीसी ने कहा कि कंट्रोल रूम परीक्षा से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी देने और परीक्षार्थियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सक्रिय रहेगा। उन्होंने बताया कि यह कंट्रोल रूम 27 जुलाई की रात 10 बजे तक सक्रिय रहेगा। सेंटर में एंट्री का समय तय
सुबह की शिफ्ट में 10 बजे से 11.45 की शिफ्ट निर्धारित की गई है। वहीं दोपहर की शिफ्ट की परीक्षा के लिए 3.15 बजे से शाम 5 बजे का समय निर्धारित किया गया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए सुबह की शिफ्ट के लिए 7.30 बजे से 9.15 बजे तथा दोपहर की शिफ्ट के लिए 12.45 से 2.30 बजे का समय निर्धारित किया गया है। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसकी जानकारी आयोग द्वारा एडमिट कार्ड पर स्पष्ट रूप से दी गई है। परीक्षा केंद्रों पर धारा 163 लागू डीसी ने बताया कि जिले में बनाए गए सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए सभी केंद्रों पर भारतीय नागरिक संहिता की धारा 163 लगाने के आदेश दिए गए हैं, जिसके तहत परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में न तो भीड़ एकत्र हो सकेगी और न ही कोई अवांछित गतिविधि।
इसके साथ सभी केंद्रों के नजदीक फोटोकॉपी तथा फोटोकॉपी के अन्य उपकरणों की दुकानों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। फरीदाबाद पुलिस ने भी जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी 1. परीक्षा वाले दिन 26 एवं 27 जुलाई को अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलें ताकि एंट्रेंस टाइम परीक्षा केंद्र में एंट्री टाइम से डेढ़ घंटे पहले पहुच सके। ट्रैफिक जाम या अन्य परेशानी से बचा जा सके। 2. एडमिट कार्ड व वैध पहचान पत्र अवश्य साथ रखें। इसके अलावा कोई किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट इत्यादि साथ ना रखें 3. जल्दबाज़ी में ट्रैफिक नियम न तोड़ें,सुरक्षित पहुंचे। हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य है। 4. यदि संभव हो तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें। परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए ऑटो करे। 5. घर से चलने से पहले आधुनिक तकनीक की सहायता लें। परीक्षा केंद्र पर गलत लोकेशन से बचने के लिए पहले से Google Maps या Traffic Helpline की सहायता लें। आम नागरिकों व ऑफिस जाने वालों के लिए सुझाव 1. CET परीक्षा के चलते शनिवार और रविवार को, कृपया सावधानी बरते। दोनों दिन सुबह 7 से 10. 30 बजे तक तथा दोपहर मे 1 बजे से 3 .30 बजे तक प्रमुख सड़कों पर अधिक ट्रैफिक संभावित है, इसलिए अनावश्यक यात्रा से बचें 2. परीक्षा केंद्रों के आसपास नो पार्किंग जोन घोषित किए गए हैं अनावश्यक रूप से उन क्षेत्रों में वाहन न ले जाएं। 3. अपने कार्य स्थल पर जाने वाले नागरिकों से अनुरोध है कि परीक्षा के टाइम से अपनी यात्रा को आगे पीछे करें ।कृपया परीक्षार्थियों को प्राथमिकता दें उनका करियर निर्माण मे आप सहयोगी बने। परीक्षार्थियों की सहायता के लिए ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन: 0129 222 5999 पर डायल करे। ऑटो वालों किसी भी परीक्षार्थियों की मजबूरी का फायदा ना उठाएं । मनमाना किराया ना वसूल करें। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मी अपने पॉइंट पर अलर्ट रहकर ड्यूटी करेंगे। कहीं पर कोई जाम की स्थिति ना बने यह सुनिश्चित करेंगे। यदि कहीं पर जाम लगता है तो जोन के ट्रैफिक इंस्पेक्टर , जोनल अफसर , चौक इंचार्ज और और विक्टर तुरंत जाम को खुलवाएं। परीक्षा के लिए एसओपी जारी इससे पहले गुरुवार को एचएसएससी सदस्य भूपेंद्र चौहान ने कहा कि आयोग ने परीक्षा के लिए जो एसओपी जारी की है, उसकी पालना सुनिश्चित की जाए। इस एसओपी को सभी केंद्र अधीक्षक ध्यान से पढ़ें और उसके अनुसार परीक्षा प्रक्रिया को अमल में लाया जाए। उन्होंने कहा कि जिला खजाना अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि ओएमआर शीट और प्रश्न-पत्र के बॉक्स उनके कोड के अनुसार एक ही स्थान पर रखे जाएं। सीसीटीवी की निगरानी में होगी परीक्षा एक कोड के बॉक्स अलग-अलग जगह पर नहीं होने चाहिए। ट्रेजरी से लेकर परीक्षा कक्ष तक हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे और बॉक्स रखने, खोलने व पेपर देने की सारी रिकॉर्डिंग सीसीटीवी कैमरे के सामने होगी। प्रश्न-पत्र की सील खोलने से पहले दो अभ्यार्थियों से यह लिखवाया जाएगा कि ओएमआर व पेपर दोनों सीलबंद लिफाफे में हैं, उसके बाद ही उनकी सील खोली जाएगी। भूपेंद्र चौहान ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे आयोग की एजेंसी द्वारा लगवाए जाएंगे। परीक्षा के दौरान शिक्षण संस्था के सीसीटीवी बंद रहेंगे। परीक्षार्थियों की जांच व बायोमीट्रिक हाजिरी के लिए केंद्र के मुख्य द्वार पर ही टीम तैनात रहेगी। इस बार ऐसी व्यवस्था की गई है कि अभ्यर्थियों को हाजिरी लगवाने के लिए अधिक समय तक खड़ा नहीं होना पड़ेगा। परीक्षार्थी अपनी ओएमआर शीट में रोल नंबर, जन्म तिथि की जानकारी अवश्य भरें। कोई कोताही बर्दाश्त नहीं होगी डीसी अजय कुमार ने कहा कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि वे परीक्षा के दौरान सक्रिय रूप से निगरानी करें तथा परीक्षा केंद्रों की नियमित रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ड्यूटी मजिस्ट्रेट अपने-अपने केंद्रों पर समय से पहुंचें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत जिला कंट्रोल रूम को सूचित करें। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान परीक्षा प्रक्रिया से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातों पर विस्तृत जानकारी दी गई, जिसमें प्रश्नपत्रों की गोपनीयता, सीसीटीवी निगरानी, बायोमेट्रिक उपस्थिति, मोबाइल निषेध क्षेत्र, परीक्षा केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था, और अनुशासन बनाए रखने जैसे पॉइंट शामिल रहे।
गुरुग्राम से फरीदाबाद जाने के लिए 623 बसें तैयार:पिकअप प्वाइंट से सुबह चार बजे चलेंगी रोडवेज, शटल के लिए पांच जगह तय
3