6
भास्कर न्यूज | जालंधर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा इंडस्ट्रिल एरिया में शब्द गुरु प्रचार सभा की ओर से मंगलवार को गुरमत समागम करवाया गया। गुरुद्वारा साहिब के प्रधान हरभजन सिंह सैनी ने बताया कि समागम की शुरुआत श्री रहिरास साहिब के पाठ से की गई। समागम में शब्द गुरु प्रचार सभा की ओर से डॉक्टर परमजीत सिंह के अलावा भाई तरसेम सिंह और बीबी बलजिंदर कौर खडूर साहिब वालों ने गुरबाणी के मनोहर कीर्तन से संगत को निहाल किया। कथा वाचक ने गुरमत विचारों से हाजिरी भरी। इस मौके पर जसबीर सिंह मनचंदा, सोहन सिंह, भूपिंदर सिंह, नरिंदर सिंह, हरविंदर सिंह, कुलविंदर सिंह, चतर सिंह, अमनदीप सिंह, सुरजीत सिंह, महिंदर पाल सिंह व अन्य मौजूद रहे।