श्री गुरु हरकृष्ण साहिब जी का प्रकाश पर्व शनिवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जालंधर कैंट में श्रद्धा के साथ मनाया गया। गुरुद्वारा साहिब के सचिव सतविंदर सिंह मिंटू के अनुसार सुबह आठ बजे श्री अखंड पाठ साहिब जी का भोग डाला गया, जिसकी सेवा स्वर्गीय स. दर्शन सिंह के परिवार ने की। इसके बाद भाई मंजीत सिंह जी सेवक, भाई हरजीत सिंह हजूरी रागी और भाई कुलदीप सिंह हेड ग्रंथी ने कथा कीर्तन के माध्यम से संगत को गुरुचरणों से जोड़ा। इसी प्रकार शाम को श्री रहिरास साहिब जी के पाठ के बाद रात 10 बजे तक रात्रि दीवान सजाया गया, जिसमें भाई हरपाल सिंह विरदी और भाई हरजीत सिंह हजूरी रागी ने दिव्य बाणी के कीर्तन से निहाल किया। इस अवसर पर, गुरुद्वारा साहिब के दीवान हॉल के विस्तारीकरण का कार्य पूर्ण होने के पश्चात, स्त्री सत्संग सभा जालंधर कैंट द्वारा नए दीवान हॉल का उद्घाटन किया गया। गुरुद्वारा साहिब के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह टक्कर ने संगत को गुरुपर्व की बधाई दी। इस मौके पर जोगिंदर सिंह टक्कर, सविंदर सिंह वीरू, हरप्रीत सिंह भसीन मौजूद रहे।
गुरुद्वारा साहिब के दीवान हॉल के विस्तारीकरण का काम पूरा, किया उद्घाटन
2