अमृतसर | मेहता स्थित गुरुद्वारा गुरदर्शन प्रकाश दमदमी टकसाल में आयोजित वार्षिक शहीदी समागम के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल और पर्स आदि चोरी की वारदात को अंजाम देने पहंुचे जालंधर निवासी 4 आरोपियों को रंगे हाथों काबू किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुद्वारा परिसर में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर अमरजीत सिंह ने बताया कि वह गुरुद्वारा साहिब में सेवादार के तौर पर तैनात है और शुक्रवार के दिन वार्षिक शहीदी समागम होने के कारण संगत की भारी भीड़ थी। भीड़ का लाभ उठाकर मोबाइल और पर्स चोरी की कई शिकायतें सामने आईं। इसके बाद संगत ने 4 संदिग्धों को पकड़ा। इन चारों आरोपियों की पहचान जालंधर निवासी विजय कुमार, सौरव कुमार, रिंकू और हनीश चावला के रूप में हुई है।
गुरुद्वारे में पर्स, मोबाइल चोरी करते चार पकड़े
13
previous post