गुरु तेग बहादुर जी की 350 वर्षीय शहीदी शताब्दी को समर्पित गुरमत परीक्षा करवाई

by Carbonmedia
()

भास्कर न्यूज | जालंधर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा दकोहा में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी महाराज के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित बच्चों के लिए सोमवार को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों से श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन पर आधारित सवाल पूछे गए। परीक्षा से पहले बच्चों के लिए गुरमत कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में बच्चों ने गुरबाणी सीखी और अपने सिख इतिहास और विरसे की जानकारी प्राप्त की। अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया। जसबीर सिंह दकोहा ने बताया कि अब ये बच्चे जपुजी साहिब, चोपई साहिब, श्री सुखमनी साहिब, श्री रहिरास साहिब और नौवें महल्ले के श्लोक संगति रूप में पाठ कर रहे हैं। संध्या समय श्री रहिरास साहिब का पाठ करने वाले सभी बच्चों को सम्मानित किया गया। बच्चों को गुरबाणी सिखाने में जसबीर सिंह दकोहा और बीबी हरप्रीत कौर का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में बच्चों के माता-पिता, सहयोगियों और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दकोहा का धन्यवाद करते हुए अरदास की गई कि बच्चे गुरबाणी से जुड़े रहें।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment