5
लुधियाना| भारतीय विद्या मंदिर स्कूल किचलू नगर ने गुरु पूर्णिमा का उत्सव बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया। विद्यार्थियों ने गुरु वंदना और विशेष प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने गुरुओं के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया। छात्रों ने सही मार्ग पर निर्देशित करने में शिक्षकों के समर्थन और मार्गदर्शन का धन्यवाद किया। प्रधानाचार्या रंजू मंगल ने कहा कि एक सच्चा गुरु न केवल ज्ञान प्रदान करता है, बल्कि छात्रों को दक्षता तक पहुंचने के लिए प्रेरित भी करता है, तथा उनमें उद्देश्य और दिशा की भावना को बढ़ावा देता है। गुरु अंधकार से रोशनी की ओर लेकर जाने का रास्ता है।