2
अमृतसर सिटी| छेहर्टा रेलवे फाटक स्थित प्राचीन शिव मंदिर में गुरु पूर्णिमा उत्सव श्रद्धा भक्ति से मनाया गया। स्वामी हरिनारायण महाराज के सान्निध्य में कार्यक्रम हुआ। गुरु प्रतिमा को पंचामृत से स्नान कराया गया। इसके बाद पंडित तिलक राज ने हवन यज्ञ करवाया। प्रधान अशोक महाजन और हवलदार मुल्खराज ने लंगर भंडारे का वितरण किया। संजीव मल्होत्रा, नंदू, राजू महाजन, गोगी, सविता सहित अन्य भक्तों ने हवन में आहुतियां डालीं।