लुधियाना| नव दुर्गा दसमहाविद्या ट्रस्ट (लुधियाना) की ओर से गुरु पूर्णिमा पर हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड में विशाल हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। मां बगलामुखी जी के भक्त और मां चंडी पुत्र श्री सागर नाथ जी महाराज (शिकागो, अमेरिका) के सानिध्य में यह यज्ञ संपन्न हुआ। यज्ञ में अमेरिका से विशेष अतिथिगण भी पहुंचे और आहुतियां डालकर पुण्य लाभ लिया। सागर नाथ महाराज ने कहा कि यह हवन अमेरिका में भी किया जा सकता था, लेकिन हरिद्वार की पवित्र भूमि से बढ़कर कोई स्थान नहीं है। यहां डाली गई हर आहुति अक्षय गुणा पुण्य फल देने वाली है। उन्होंने कहा कि सेवा का असली स्वरूप तभी कल्याणकारी होता है, जब वह निस्वार्थ भाव से की जाए। महाराज ने गुरु की महिमा बताते हुए कहा कि गुरु बिना आत्मा की मुक्ति असंभव है। गुरसिमरन सिंह मंड ने भी महाराज का आशीर्वाद लेकर हवन में आहुतियां डालीं।
गुरु पूर्णिमा पर विशाल हवन यज्ञ, सागर नाथ जी बोले- हर आहुति से महाकल्याण होगा
3
previous post