गुरुग्राम जिले के फर्रुखनगर खंड के गांव महचाना में हंस फाउंडेशन और ग्राम पंचायत के संयुक्त प्रयास से एक दिवसीय पशुधन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। पशु चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम ने गांव में घर-घर जाकर पशुओं की जांच की। टीम ने पशुओं की जरूरत के अनुसार निशुल्क दवाइयों का वितरण किया। पशुपालकों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा वहीं ग्रामीण पशुपालकों ने शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्हें पशु पालन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां मिली। राहुल महचाना ने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर पशुपालकों के लिए बहुत लाभदायक हैं। उन्होंने इस तरह के शिविरों के नियमित आयोजन की मांग की। शिविर में ये रहे शामिल शिविर में सरपंच प्रदीप सहित रंजीत, अजयपाल, कंवरपाल, देवेंद्र, ओमपाल, नरेश और मोहन जैसे कई ग्रामीण मौजूद रहे। हंस फाउंडेशन की ओर से अंकित और नितेश ने पशु डॉक्टरों की टीम के साथ शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया।
गुरूग्राम के महचाना में पशु स्वास्थ्य शिविर:फाउंडेशन और पंचायत के प्रयास से घर-घर जाकर हुई जांच, मुफ्त दवाएं वितरित
1