गुरुग्राम में आज 40 सेंटरों पर हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा ( HTET) होगी। इसके लिए जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पहले दिन लेवल तीन की परीक्षा में 12327 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसी प्रकार लेवल दो व एक की परीक्षा कल यानि 31 जुलाई को सुबह व शाम की शिफ्ट में होगी।
लेवल 2 की परीक्षा 69 केंद्रों पर प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक करवाई जाएगी। जिसमें 20122 परीक्षार्थी शामिल होंगे। लेवल एक की परीक्षा के लिए 34 केंद्रों पर दोपहर 03 बजे से शाम 5.30 बजे तक निर्धारित किया गया है। जिसमें 10334 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। दोनों दिन एचटेट परीक्षा को सुनियोजित ढंग से संपन्न करवाने के लिए एडिशनल लेबर कमिश्नर कुशल कटारिया को नोडल अधिकारी बनाया गया है। नोडल अधिकारी सेंटर संचालकों तथा ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दे चुके हैं। कुशल कटारिया ने कहा कि यह काफी संवेदनशील कार्य है जिसे सभी सेंटर संचालकों तथा ड्यूटी मजिस्ट्रेट को पूरी जिम्मेदारी के साथ करना है। सभी सेंटर संचालक यह सुनिश्चित करें कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही की गुंजाइश ना हो।
परीक्षा के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जो नियम निर्धारित किए हैं, उनका दृढ़ता से पालन किया जाएगा। किसी भी अधिकारी को कोई शंका हो तो उसे समय रहते दूर कर लें। उन्होंने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लेवल तीन की परीक्षा 30 जुलाई को एक शिफ्ट में दोपहर 03 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। 40 केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में 12327 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उन्होंने सभी केंद्रों से संबंधित अधिकारियों को परीक्षा से जुड़ी तैयारियां समय रहते पूरे करने व परीक्षा केन्द्रों पर शौचालयों व बोर्ड द्वारा निर्धारित मानकों के तहत सभी जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
गुुरुग्राम में 40 सेंटरों पर 12327 परीक्षार्थी देंगे HTET:आज लेवल तीन का एक पेपर, कल सुबह और शाम दोनों शिफ्ट में परीक्षा
2