गेमर्स के लिए खुशखबरी! भारत में फ्री फायर की हो रही वापसी, इस दिन से शुरू होगा पहला ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट

by Carbonmedia
()

Free Fire India: भारत में फरवरी 2022 में बैन होने के बाद आखिरकार फ्री फायर (Free Fire) की वापसी की आधिकारिक पुष्टि हो गई है. दो साल से लगातार अफवाहों और उम्मीदों के बीच अब गेम डेवलपर Garena ने सोशल मीडिया के ज़रिए इसकी री-लॉन्च की घोषणा कर दी है. यह खबर भारत के मोबाइल गेमिंग प्रेमियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है.
Free Fire की वापसी और ईस्पोर्ट्स में धमाकेदार एंट्री
करीब 3.5 साल बाद फ्री फायर फिर से भारत में कदम रखने जा रहा है. इस बार सिर्फ गेम ही नहीं लौटा है, बल्कि इसके साथ एक भव्य ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट भी आयोजित होने जा रहा है Free Fire Max India Cup 2025. यह टूर्नामेंट 13 जुलाई से शुरू होकर 28 सितंबर तक चलेगा और इसमें कुल 1 करोड़ रुपये की इनामी राशि रखी गई है.
यह फ्री फायर के लिए भारत में बैन के बाद पहला आधिकारिक टूर्नामेंट होगा. खास बात यह है कि जो खिलाड़ी इन वर्षों में Free Fire Max पर एक्टिव रहे हैं, वे अब इस टूर्नामेंट में भाग लेकर अपनी प्रतिभा राष्ट्रीय स्तर पर दिखा सकते हैं.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Free Fire India Esports (@freefireindiaesports)

भारतीय गेमर्स के लिए क्यों अहम है ये वापसी?
बैन से पहले Free Fire भारत के टॉप मोबाइल बैटल रॉयल गेम्स में शुमार था. इसका एक मज़बूत ईस्पोर्ट्स इकोसिस्टम और लाखों की संख्या में एक्टिव खिलाड़ी थे. इसकी वापसी न सिर्फ गेमिंग कम्युनिटी के लिए राहत लेकर आई है, बल्कि कंटेंट क्रिएटर्स, स्ट्रीमर और प्रोफेशनल गेमर्स के लिए नए मौके भी लेकर आ रही है.
Sensor Tower की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 में भारत ने 8.45 बिलियन मोबाइल गेम डाउनलोड के साथ दुनिया में पहला स्थान हासिल किया है. इससे भारत में मोबाइल गेमिंग के जबरदस्त पोटेंशियल का अंदाज़ा लगाया जा सकता है.
अब आगे क्या?
हालांकि पहले अगस्त 2023 और फिर 5 सितंबर को इसकी वापसी की योजनाएं बनी थीं, लेकिन तब लॉन्च को टाल दिया गया था. मगर अब पहली बार आधिकारिक तौर पर इसकी री-लॉन्च की पुष्टि हुई है.
Free Fire Max India Cup 2025 केवल एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि भारत में इस गेम की नई शुरुआत का प्रतीक होगा. 1 करोड़ रुपये की इनामी राशि के साथ यह इवेंट ना सिर्फ रोमांचक मुकाबलों का गवाह बनेगा, बल्कि इससे भारतीय ईस्पोर्ट्स में नए सितारे भी उभर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
ब्रिटेन का F-35B भारत के रडार में फंसा? क्या दुनिया का सबसे आधुनिक जेट हमारी इस तकनीक के सामने बेबस हो गया? जानिए पूरा मामला

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment