लुधियाना| पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (पीएयू) के स्कूल ऑफ एग्रीकल्चरल बायोटेक्नोलॉजी के रिसर्च फेलो डॉ. अभिषेक पांडेय को काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) की रिसर्च एसोसिएटशिप मिली है। यह फेलोशिप भारत सरकार की ओर से तीन साल के लिए दी गई है। डॉ. पांडेय इस दौरान स्कूल की प्रिंसिपल मॉलिक्यूलर जेनेटिसिस्ट डॉ. सतिंदर कौर के मार्गदर्शन में शोध करेंगे। उनका प्रोजेक्ट गेहूं में प्रोटीन की मात्रा बढ़ाकर कुपोषण से लड़ने पर केंद्रित है। रिसर्च का शीर्षक हैल गेहूं में प्रोटीन बढ़ाकर कुपोषण से लड़ना ट्रिटिकम डिक्कोकोइड्स में नए एलील और जीन की खोज। इसमें आधुनिक जेनेटिक और मॉलिक्यूलर टूल्स का इस्तेमाल किया जाएगा। पीएयू का स्कूल ऑफ एग्रीकल्चरल बायोटेक्नोलॉजी पोषणयुक्त गेहूं की किस्में विकसित करने में अग्रणी है। पीएयू के वाइस चांसलर डॉ. सतबीर सिंह गोसल ने डॉ. पांडेय को बधाई दी और इसे यूनिवर्सिटी की रिसर्च क्षमताओं का प्रमाण बताया। रिसर्च डायरेक्टर डॉ. अजमेर सिंह धत्त और डीन पोस्टग्रेजुएट स्टडीज डॉ. मानव इंद्र सिंह गिल ने भी शुभकामनाएं दीं। डॉ. पांडेय ने पीएचडी पीएयू के प्लांट ब्रीडिंग एंड जेनेटिक्स विभाग से की है। यह चयन उनके व्यक्तिगत कौशल और पीएयू की वैज्ञानिक प्रतिभा को निखारने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
गेहूं में प्रोटीन बढ़ाने पर रिसर्च के लिए डॉ. पांडेय को सीएसआईआर फेलोशिप मिली
1