महोबा जनपद के कबरई कस्बे में पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत दो शातिर अपराधियों की करीब डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य की अवैध संपत्ति को कुर्क किया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह के निर्देश पर की गई, जिसमें भूमि और भवन शामिल हैं.
गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क की गई यह संपत्ति चोरी और अपराध के जरिए अर्जित की गई थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई अपराध से अर्जित अवैध संपत्तियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है. कुर्की की कार्रवाई थाना कबरई प्रभारी सत्यवेंद्र भदौरिया और राजस्व विभाग की टीम की मौजूदगी में धारा 14(1) के तहत अंजाम दी गई. पुलिस के मुताबिक, कुर्क की गई संपत्तियों के मालिक हमीरपुर जनपद के निवासी हैं. पहला आरोपी अनिल उर्फ अन्नी सोनी पुत्र केशव सोनी, राठ कस्बे के चौबट्टा मोहल्ले का रहने वाला है. इस पर हमीरपुर और महोबा में कुल सात मुकदमे दर्ज हैं.
अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा- पुलिस
वहीं दूसरा आरोपी अनिल राजपूत उर्फ लल्ला पुत्र मैयादीन राजपूत है, जो थाना राठ के अंतर्गत कुर्रा गांव का निवासी है. इस पर भी दोनों जनपदों में नौ मुकदमे दर्ज हैं. इन दोनों आरोपियों द्वारा महोबा के कबरई कस्बे में अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की गई थी, जिसे कुर्क कर लिया गया. पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने कहा कि अपराध से अर्जित संपत्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और आगे भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा. इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और आमजन ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है. प्रशासन का कहना है कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
‘मिट्टी, काजल और दर्शन’, कोडवर्ड से खेल करता था धर्मांतरण मास्टरमाइंड छांगुर बाबा, लड़कियों को समझता था प्रोजेक्ट
गैंगस्टर आरोपियों की 1.5 करोड़ की संपत्ति कुर्क, चोरी और आपराधिक वारदातों से अर्जित की थी संपति
5