गैंगस्टर गोपी लाहोरिया के नाम से मांगी फिरौती:बोला-50 लाख दो अन्यथा परिवार सहित मार दूंगा;10 महीने पहले सिंधी बैकरी पर चलवाई गोलियां

by Carbonmedia
()

पंजाब के लुधियाना में एक व्यक्ति को विदेशी नंबर से काल करके किसी अज्ञात व्यक्ति ने 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। फोन करने वाले ने खुद को गोपी लाहोरिया बताया है। काल करने वाले ने पहले 31 मई को फोन किया फिर 1 जून को काल की। पहली बार उसने 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी और दूसरी बार काल करके बदमाश ने 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी। थाना सदर की पुलिस ने इस केस में जांच कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ BNS की धारा 308 (2)/351(2) के तहत मामला दर्ज किया है। पहली काल 31 मई को आई,डेढ़ महीने की जांच के बाद हुई पर्चा जानकारी मुताबिक पीड़ित मनमीत सिंह ने पुलिस को बताया कि 31 मई को उसे अज्ञात व्यक्ति की विदेशी नंबर
+15146648327 से मुझे फोन करके अपने आप को गोपी लाहोरिया बता कर मेरे से 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग की है। बदमाश ने कहा कि यदि फिरौती नहीं दे तो वह मुझे और परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। फिर 1 जून को दोबारा उक्त व्यक्ति ने काल की और इस बार 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। सुरक्षा के लहजे से अभी मनमीत क्या कारोबार करते है इस बारे कोई जानकारी आधिकारिक रूप से मिली नहीं। 10 महीने पहले लाहोरिया ने चलाई थी सिंधी बैकरी पर गोलियां
लुधियाना में 28 अगस्त 2024 को राजगुरु नगर स्थित सिंधी बेकरी पर गोलियां चलने की घटना हुई थी। इस मामले में पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ के दौरान बदमाशों ने कई खुलासे किए है।
बदमाश 1 घंटे में दो बार हमला करने आए। पहली बार असफल रहे तो 45 मिनट के बार फिर से हमला करने के लिए आए। सिंधी बेकरी मालिक का बेटा नवीन गोलीबारी में घायल हुआ। इस केस में गैंगस्टर गोपी लाहोरिया का नाम सामने आया। गोपी ने कनाडा बैठकर इस घटना को अंजाम दिलवाया। मोगा में पुलिस मुठभेड़ दौरान पकड़े गए दोनों लुटेरों ने खुलासा किया था कि वह बेकरी मालिक के बेटे को मारना नहीं चाहते थे, वह सिर्फ धमकाने के लिए आए थे। कनाडा से गोपी लाहोरिया उनके टच में था। वह उन्हें कॉल पर वारदात किस तरह से करनी है, इस संबंधी गाइड कर रहा था। गोपी लाहोरिया ने ही इन बदमाशों को मोगा से अवैध हथियार दिलवाए जो लुटेरों ने वारदात में इस्तेमाल किए है। कौन है गैंगस्टर गोपी लाहोरिया
पंजाब के मोगा का गैंगस्टर गोपी लाहौरिया राज्य में सक्रिय हो गया है। गोपी व्यापारियों को फोन कर रंगदारी मांगने की धमकी अक्सर देता रहता है। गोपी लाहौरिया करीब साढ़े 3 साल पहले मोगा छोड़कर विदेश भाग गया था। वहीं से अपनी गैंग को चल रहा है। गैंगस्टर गोपी लाहौरिया के खिलाफ 7 से अधिक मामले दर्ज है। व्यापारी अगर उसे फिरौती नहीं देते तो वह नशेड़ियों को मोहरा बनाकर उन पर फायरिंग करवा देता है। गैंगस्टर गोपी लाहौरिया 10वीं तक पढ़ा है। इलाके में छोटे-मोटे झगड़ों से उसने अपनी गुंडागर्दी शुरू की थी।
अब उसकी गिनती प्रदेश के बड़े गैंगस्टरों में होती है। गोपी हथियारों का शौकीन है। गोपी के परिवार में केवल उसकी मां और बहन है। उसके पिता का निधन हो चुका है। गैंगस्टर गोपी परिवार का इकलौता बेटा है। बंबीहा गैंग से है संबंध
जानकारी के अनुसार, गोपी लाहौरिया का बंबीहा गैंग से काफी करीबी संबंध है। गोपी बंबीहा गैंग के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देता है। गैंगस्टर के खिलाफ ज्यादातर मामले अवैध हथियारों की तस्करी और ड्रग तस्करी के हैं। मोगा में गोपी का काफी दबदबा है। उसके गैंग के कुछ लोग अभी भी सक्रिय हैं। ये वो लोग हैं जो ड्रग की तस्करी और हथियार सप्लाई करते हैं। गोपी इन लोगों के संपर्क में रहता है, जहां भी कोई वारदात को अंजाम देना होता है। 2022 में विदेश भागा, चेहरा छिपाकर करता है पोस्ट
गोपी सोशल मीडिया पर भी किसी को अपना चेहरा नहीं दिखाता था। इंस्टाग्राम आदि पर भी वह अपना चेहरा छिपाकर पोस्ट शेयर करता है। 2022 में जगराओं पुलिस ने पहला मामला दर्ज किया। उसके घर से कारतूस और मैगजीन बरामद हुई। मामला दर्ज होने पर वह विदेश भाग गया था। अलग-अलग ऐप के जरिए करता है संपर्क
गोपी पंजाब में अपने साथियों से अलग-अलग ऐप के जरिए बात करता है, ताकि उसकी सही लोकेशन का पता न चल सके। वह व्यापारियों को जबरन वसूली के लिए ज्यादातर फर्जी नंबरों का इस्तेमाल करता है। पुलिस लगातार गोपी के गुर्गों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने गोपी द्वारा चलाए जा रहे कई जबरन वसूली रैकेट का भंडाफोड़ भी किया है। इन वारदातों में रहा है मास्टरमाइंड सिंधी बेकरी पर कराई फायरिंग
लुधियाना के राजगुरु नगर स्थित सिंधी बेकरी पर गोपी लाहौरिया ने गोलियां चलवाई। उसने बेकरी मालिक को कई बार फोन करके धमकाया लेकिन बेकरी मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी, जिसके चलते 28 अगस्त को गोपी ने एक्टिवा सवार 2 नशेड़ी बदमाशों को बेकरी पर भेजकर फायरिंग करवाई। व्यापारी पर फायरिंग
मोगा के शेख वाला चौक में नविका ऑनलाइन सॉल्यूशन कस्टमर सर्विस सेंटर के मालिक पर फायरिंग की थी। जिसमें दुकानदार से 32 बोर की पिस्तौल दिखाकर पैसे मांगे थे। दुकानदार पर फायरिंग की, जिसमें वह बाल-बाल बच गया। गोपी गिरोह के 2 बदमाशों को किया था गिरफ्तार
अप्रैल 2024 में मोगा पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया था, जो गैंगस्टर बंबीहा और गैंगस्टर गोपी लाहौरिया से जुड़े थे। दोनों को पुलिस ने 3.20 लाख रुपए फिरौती और हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। 1 मार्च को अमृतसर रोड स्थित बोपाराय इमिग्रेशन में 2 अज्ञात हमलावरों ने ऑपरेटर को जान से मारने के लिए फायरिंग की थी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment