सराभा नगर निवासी पेपर व्यापारी एकजोत सिंह चावला को वॉट्सएप कॉल्स पर जान से मारने और फिरौती की धमकियां मिली हैं। चावला ने थाना डिवीजन-5 की पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 23 जुलाई की सुबह से ही उन्हें लगातार धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। पहली कॉल सुबह 11:12 बजे आई, इसके बाद दोपहर 1:49, 2:02, और शाम 4:49 व 4:59 बजे भी कॉल्स आईं। कॉल करने वाले ने खुद को अंकित पहलवान बताया और कहा कि उसके संबंध गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से हैं।व्यापारी के मुताबिक कॉलर को उनकी हाल ही में खरीदी गई प्रॉपर्टी और लुधियाना-जालंधर वाले पते की जानकारी भी थी। उसने कहा कि अगर बात नहीं मानी तो शूटर्स भेजकर ‘सैंपल’ दिखा दिए जाएंगे। धमकियों से घबराए व्यापारी ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है।पुलिस ने कॉलर के खिलाफ अज्ञात के तौर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नंबर विदेशी है, इसलिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि कहीं किसी जान-पहचान वाले ने डराने की साजिश तो नहीं रची। कॉल रिकॉर्डिंग और चैट्स को जांच का हिस्सा बनाया गया है। व्यापारी के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं ताकि किसी संदिग्ध की पहचान हो सके। पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द पकड़ में आ जाएगा।
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम पर व्यापारी से मांगी फिरौती
1