गैंगस्टर नवीन बाली बनकर मांग रहा था एक करोड़ की रंगदारी, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

by Carbonmedia
()

दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने एक हाई प्रोफाइल रंगदारी मामले का खुलासा करते हुए एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने वाले आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. 
आरोपी खुद को कुख्यात गैंगस्टर नवीन बाली बताकर दिल्ली के एक बिजनेसमैन से रंगदारी मांग रहा था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी की पहचान संजय के तौर पर हुई है जो हरियाणा का रहने वाला है. उसके पास से बिजनेसमैन का मोबाइल नंबर लिखा हुआ और एक हाथ से लिखा पर्चा बरामद हुआ है जो उसे मामले से जोड़ता है.
घटना की अहम जानकारी 
दिल्ली पुलिस के मुताबिक 24 जुलाई को शिकायतकर्ता ने आदर्श नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई की 3 जुलाई को उसे अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आया है. कॉल करने वाले ने खुद को गैंगस्टर नवीन बाली बताया और एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी. जब बिजनेसमैन ने कॉल को नजरअंदाज किया तो 20 जुलाई की रात को फिर से इस नंबर से धमकी भरा कॉल आया.
इसके बाद पीड़ित थे दर के चलते पुलिस को इसकी जानकारी दे दी. दिल्ली पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई. 
दिल्ली पुलिस की अहम कार्रवाई 
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक स्पेशल टीम का गठन किया. इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम जांच में जुट गई पुलिस टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मैनुअल इंटेलिजेंस के माध्यम से आरोपी का पता लगाया. मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने जांच में पाया कि आरोप आरोपी हरियाणवी लहजे में बात करता था. जब पुलिस ने गांव रामपुर निवासी संजय को ट्रैक किया तो एक जान बेचकर उसे अरेस्ट किया गया.
दिल्ली पुलिस की जांच जारी
दिल्ली पुलिस का फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके किसी अन्य साथी या पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है. 
इसे भी पढ़ें: दिल्ली गहराया बाढ़ का संकट? देवेंद्र यादव ने रेखा गुप्ता सरकार पर उठाए सवाल, AAP पर भी किया तंज
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment