पंजाब के लुधियाना में जिला पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर अमरीक सिंह उर्फ विक्की मराडो को जबरन वसूली के एक मामले में पूछताछ के लिए होशियारपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई है। विक्की मराडो पर 10 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, डकैती, लूटपाट और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। 31 मई से 8 जून के बीच अंतरराष्ट्रीय नंबरों से शिकायककर्ता को आए थ्रेट राजगुरु नगर के एक निवासी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 31 मई से 8 जून के बीच उसे अंतरराष्ट्रीय नंबरों से फोन आए। कॉल करने वाले ने खुद को गैंगस्टर गोपी लाहौरिया बताते हुए 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। पैसे न देने पर परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई। बाद में, रंगदारी की रकम घटाकर 10 लाख रुपये कर दी गई। शिकायत के आधार पर सदर पुलिस स्टेशन ने 16 जुलाई को अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इस मामले में विक्की मराडो शामिल है। जेल से कॉल करने का शक
पुलिस अब यह जांच कर रही है कि जेल में रहते हुए विक्की मराडो ने फोन कॉल्स कैसे कीं। सूत्रों मुताबिक पुलिस जांच कर रहे है कि विक्की मराडो का परिवार भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो सकता है। क्योंकि परिवार के सदस्यों पर भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। 20 नवंबर 2021 को उसके भाई अमनदीप सिंह को सीआईए स्टाफ ने गिरफ्तार किया था। उसके पास से एक .32 पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए थे। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है।
गैंगस्टर विक्की मराडो को प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस:होशियारपुर जेल से रंगदारी काल करने का शक, 10 से ज्यादा आपराधिक मामले है दर्ज
1