उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से गैरसैंण के भराड़ीसैंण में शुरू हो रहा है जोकि 22 अगस्त तक चलेगा. इस सत्र में कुल 9 विधेयक पेश किए जाएंगे. विपक्ष सरकार को पंचायती राज चुनाव और अन्य मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है, जबकि सरकार ने भी विपक्ष के हमलों का जवाब देने और कांग्रेस पर पलटवार करने की रणनीति बनाई है.
सत्र के हंगामेदार होने की संभावना जताई जा रही है. हंगामे को देखते हुए विधानसभा में अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की गयी है.
विपक्ष की रणनीति
नेता प्रतिपक्ष शीशपाल आर्य ने सोमवार को कार्यमंत्रणा समिति की बैठक के बाद बताया कि विपक्ष पंचायती राज चुनाव में हुई कथित अराजकता को प्रमुखता से उठाएगा. कांग्रेस ने प्रदेश भर में पंचायत चुनावों में बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन बोर्ड गठन में अनियमितताओं के आरोपों ने तूल पकड़ा. इन मुद्दों का असर सत्र के दौरान देखने को मिल सकता है.
सदन में पेश होने वाले 9 विधेयक
इस सत्र में निम्नलिखित विधेयक सदन के पटल पर रखे जाएंगे:
उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश श्री बद्रीनाथ तथा केदारनाथ मंदिर अधिनियम, 1939) संशोधन अध्यादेश 2025.
उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता एवं विधि विरुद्ध प्रतिषेध संशोधन विधेयक 2025.
उत्तराखंड पंचायती राज संशोधन अध्यादेश 2025.
समान नागरिक संहिता उत्तराखंड संशोधन अध्यादेश 2025.
उत्तराखंड ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत (स्थान और पदों का आरक्षण आवंटन) नियमावली 2025 (अधिनियम की धारा 126(3) के तहत) .
उत्तराखंड निजी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2025.
उत्तराखंड अल्प शिक्षा विधेयक 2025.
उत्तराखंड लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक 2025.
उत्तराखंड साक्षी संरक्षण (निरसन) विधेयक 2025.
सुरक्षा और अन्य इंतजाम
सत्र को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित बनाने के लिए धारा 163 लागू की गई है, जो 22 अगस्त तक प्रभावी रहेगी. 804 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जिसमें 4 एडिशनल एसपी, 12 डिप्टी एसपी और 25 इंस्पेक्टर शामिल हैं. स्वास्थ्य सेवाओं को भी मजबूत किया गया है, जिसमें 12 से अधिक चिकित्सक और 8 एंबुलेंस 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी.
कांग्रेस का विधानसभा घेराव
20 अगस्त को कांग्रेस बदहाल शिक्षा, सड़क और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर विधानसभा घेराव करेगी. कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दान सिंह नेगी ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष मोहन भंडारी के नेतृत्व में रामलीला मैदान में विशाल रैली, जिसके बाद विधानसभा घेराव किया जाएगा.