अपने जमाने के जाने माने एक्टर कबीर बेदी आज उम्र में 78 का पड़ाव पार कर चुके हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी में चार शादियां की. पर उनकी पहली शादी आज भी अपने बोल्ड और कई वाकयों की वजह से चर्चा में रहती है. 1970 में प्यार और उसे लेकर खूब चर्चा हुई थी. उनकी पहली पत्नी प्रोतिमा गौरी एक डांसर और मॉडल थीं.
नहीं चली नॉर्मल शादी तो किया येसिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में कबीर ने प्रोतिमा के साथ अपने सात साल के रिश्ते को लेकर बात की थी. दोनों की 1969 में शादी हुई थी, उनके दो बच्चे हुए- पूजा बेदी और सिद्धार्थ. लेकिन 70 का दशक शुरू होते ही दोनों के रिश्तों में खटास आ गई. दोनों अपनी शादी के बाहर रिश्ते तलाशने लगे.
फिर होने लगी दिक्कतकबीर ने कहा, ‘प्रोतिमा और हमारी शादी हुई, बच्चे हुए सात साल लंबा रिलेशन चला. लेकिन फिर एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर से दिक्कत होने लगी. उस वक्त ओपेन मैरिज ही एक ऑप्शन था जिससे हम साथ रहते हुए शादी बचा सकते थे लेकिन आगे चलकर ये प्रयोग भी फेल रहा. और अंत में हमें अलग ही होना पड़ा.’
शादी से बाहर तलाश रहे थे रिश्ते…’ओपेन मैरिज में दोनों शादी से बाहर रिश्ते तलाशने लगे. अन्य लोगों से मिलते, बातचीत करते थे.’ कबीर ने कहा कि हालांकि ये आसान नहीं था. खासकर जब उन्होंने प्रोतिमा के रोमांटिक रिश्तों के बारे में पता चला. ये मुझे परेशान करने वाला था. कबीर ने कहा कि पहले मुझे लगा था कि मुझे इससे दिक्कत नहीं होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मुझे परेशानी हुई.
कबीर ने कहा कि सोशल एक्सीपीमेंट का दौर शुरू हो चुका था. हमें लगा कि हम ओपेन मैरिज से सर्वाइव कर जाएंगे लेकिन हम उसके लिए नहीं बने थे. दोनों 1974 में अलग हो गए. इसके बाद प्रोतिमा ने अध्यात्मिक जीवन की तरफ रूख कर लिया और संन्यासी बन गईं. वहीं कबीर ने इसके बाद तीन शादियां कीं. अभी अपनी चौथी पत्नी परवीन दुसांज के साथ रहते हैं.
ये भी पढ़ें- कभी बनना चाहती थीं वकील, फिर मिर्जापुर की ‘गोलू’ बन चमक गई किस्मत, आज बेशुमार दौलत की मालकिन हैं श्वेता त्रिपाठी
गैर मर्दों को डेट करती थी पत्नी, पहली शादी फेल होने पर एक्टर ने बयां किया दर्द
2