लुधियाना| थाना दरेसी की पुलिस ने बुधवार देर रात सुंदर नगर इलाके में घरेलू गैस की कालाबाजारी का भंडाफोड़ करते हुए एक दुकानदार को गैस सिलेंडरों की अवैध रीफिलिंग करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक, आरोपी गैस चूल्हे ठीक करने की दुकान की आड़ में घरेलू गैस सिलेंडरों को रीफिल कर अवैध रूप से बेच रहा था। आरोपी की पहचान जोगिंदर सिंह निवासी जसवंत नगर के रूप में हुई है। थाना दरेसी के एएसआई संतोख सिंह ने बताया कि वह बुधवार रात पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर सुंदर नगर की गली नंबर-2 में रेड की गई और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने आरोपी की दुकान से 3 बड़े घरेलू गैस सिलेंडर, 3 देसी गैस सिलेंडर, गैस भरने की मशीन, इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा, एक रेगुलेटर और दो गैस पाइप बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस यह भी पता लगा रही है कि वह यह गैस कहां से मंगवाता था और कितने समय से यह धंधा चला रहा था।
गैस चूल्हा ठीक करने की आड़ में करता था गैस रीफिलिंग, दुकानदार काबू किया
3